Stray Dogs A​attack: दिल्ली की पुलिस कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक, 5 साल का बच्चा बना निशाना

Stray Dogs A​attack East Delhi
X

पूर्वी दिल्ली में आवारा कुत्ते ने पांच साल के बच्चे को किया घायल। 

पूर्वी दिल्ली स्थित एक पुलिस कॉलोनी में आवारा कुत्तों का आतंक है। बीते दिन एक आवारा कुत्ते ने पांच साल के बच्चे को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। लोगों की मांग है कि खतरनाक कुत्तों से मुक्ति दिलाई जाए।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली नगर निगम खतरनाक आवारा कुत्तों की तलाश में जुटी है। लेकिन, पूर्वी दिल्ली की पुलिस कॉलोनी में एक नहीं बल्कि कई आवारा कुत्ते हैं। यह हम नहीं बल्कि आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं। इनकी मानें तो बीते दिन भी एक आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे को काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना परिसर स्थित पुलिस कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने पांच साल के बच्चे को बुरी तरह से काट दिया। विवेक विहार निवासी परिवार अपने रिश्तेदार से मिलने इस कॉलोनी में आया था। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। उसके पिता और रिश्तेदार ने मिलकर मुश्किल से बच्चे को कुत्ते के चंगूल से छुड़वाया।

पिता ने सुनाई आपबीती

बच्चे का नाम नित्यश उप्रेति बताया गया है। उसके पिता ने बताया कि यह घटना दोपहर 1.50 बजे के आसपास की है। वो अपने रिश्तेदार ओमबीर के साथ खड़े थे, तभी बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनी। दोनों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को छुड़वाया। उन्होंने कहा कि अगर वो मौके पर न होते तो उनके बच्चे को और भी गंभीर चोटें लग सकती थी। उधर, बच्चे की मां ने कहा कि कुछ लोग खतरनाक आवारा कुत्तों का भी समर्थन करते हैं, अगर उनके बच्चों के साथ भी ऐसा हमला हो तो वो क्या कहेंगे।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, जब किसी आवारा कुत्ते ने हमला किया है। इससे पहले भी कई लोग ऐसे आवारा कुत्तों की वजह से घायल हुए हैं। एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि वे रोजाना कॉलोनी आते हैं। उनके सामने ही यह घटना हुई थी। जिस कुत्ते ने हमला किया है, वो पहले कभी नहीं देखा था। मीडिया रिपोर्ट्स में एमसीडी के हवाले से बताया गया है कि खतरनाक कुत्तों की पहचान की जा रही है। जहां से भी इंसानों पर हमले की खबर आ रही है, खतरनाक कुत्तों को प्राथमिकता के आधार पर पकड़ा जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था यह आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को आदेश दिया था कि सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर डॉग शेल्टर होम में रखा जाए। जब डॉग लवर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो बीते दिनों शीर्ष न्यायालय ने इस आदेश का संशोधन कर कुत्तों को वैक्सीनेशन और नसबंदी के बाद वापस उसी कॉलोनी में छोड़ने का निर्देश दिया था। साथ ही, कई शर्ते भी रखी थी, जिसके बाद एमसीडी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा और केवल खतरनाक कुत्तों का ही स्थान बदला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story