Delhi Murder: मंडावली में रिश्तेदार ने की 15 साल के लड़के की हत्या, कांच से उतारा मौत के घाट

Mandawali Minor Murder
X

मंडावली में नाबालिग की हत्या।

Delhi Murder: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक 15 साल के लड़की की उसके रिश्तेदार ने हत्या कर दी। आरोपी ने पुरानी रंजिश के कारण लड़के की कांच घोंपकर जान ले ली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Delhi Murder: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में रविवार देर रात किशोर की हत्या से हड़कंप मच गया। एक 15 साल के लड़के की उसके रिश्तेदार ने हत्या कर दी। मृतक मंडावली के सब्जी मंडी स्थित साकेत ब्लॉक का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, उन्हें इस घटना की LBS अस्पताल से MLC के माध्यम से मिली। सूचना पाकर पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंची और मेडिकल रिपोर्ट लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया।

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनियां ने बताया कि मृतक की बड़ी बहन शबाना ने बताया कि उसके नाबालिग रिश्तेदार ने ही भाई की हत्या की है। उसने बताया कि दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपी ने पास में पड़े नुकीले कांच के टुकड़े से इमरान पर वार कर दिया। ये कांच का टुकड़ा बाईं पसलियों के नीचे गहराई तक चला गया। इसके कारण किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई, तस्वीरें ली गईं और सबूत सुरक्षित किए। शुरुआती जांच नें पता चला कि ये हत्या पहले से प्लान नहीं की गई थी। अचानक झगड़े के बाद नाबालिग पर वार कर उसकी हत्या की गई।

इसी दौरान प्रीत विहार में रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। उन्होंने एक 16-17 साल के नाबालिग को देखा, जो संदिग्ध लग रहा था। पूछताछ करने पर उसकी पहचान हत्यारोपी के रूप में हुई। गश्त करने वाली टीम ने आरोपी को मंडावली थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में पता चला कि मृतक और आरोपी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। वारदात वाली रात दोनों की मुलाकात हुई और इस दौरान आपसी कहासुनी बढ़ गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान आरोपी ने पास में पड़ा कांच का टुकड़ा उठाकर पीड़ित की हत्या कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story