Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप, 3.7 रही तीव्रता; 48 घंटे में दूसरा झटका

Delhi-NCR Earthquake In Jhajjar Haryana
X

दिल्ली-एनसीआर में फिर भूकंप, झज्जर रहा केंद्र, 48 घंटे में दूसरा झटका

दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हरियाणा के झज्जर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किमी रही।

Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर धरती कांपी है। शुक्रवार (11 जुलाई) को शाम 7 बजकर 49 मिटन पर 3.7 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसका केंद्र हरियाणा का झज्जर रहा। 48 घंटे के भीतर यह दूसरी बार धरती डोली, जिससे राजधानी के लोग दहशत में हैं। इससे पहले गुरुवार (10 जुलाई) को भूकंप आया था। इसका केंद्र भी झज्जर था।

शाम 7:49 बजे डोली धरती

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप शाम 7:49 बजे दर्ज किया गया। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप आने के बाद कई इलाकों में लोगों ने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में शरण ली। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

हाई रिस्क जोन में दिल्ली-एनसीआर

एनसीएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली और इसके आसपास का क्षेत्र सिस्मिक जोन-4 (Seismic Zone IV) में आता है, जिसे उच्च जोखिम वाला भूकंपीय क्षेत्र माना जाता है। ताजा भूकंप का केंद्र दिल्ली-हरिद्वार रिज (Delhi Haridwar Ridge - DHR) और महेंद्रगढ़-देहरादून सबसर्फेस फॉल्ट (MDDSF) के बीच रहा।

भूगर्भीय दरारों की वजह से आया झटका

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षेत्र के नीचे मौजूद भूकंपीय दरारें और संरचनात्मक असमानताएं समय-समय पर सक्रिय होती रहती हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि "इस भूकंप का कारण इन दरारों के भीतर संरचनात्मक बदलाव हो सकते हैं, जो DHR और MDDSF फॉल्ट के तहत आते हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story