दिल्ली एयरपोर्ट जाने को खुली टनल: द्वारका एक्सप्रेसवे पर टनल का ट्रायल रन शुरू, एक घंटा जल्दी पहुंचेंगे IGI एयरपोर्ट

द्वारका एक्सप्रेसवे पर टनल का ट्रायल रन शुरू, एक घंटा जल्दी पहुंचेंगे IGI एयरपोर्ट
X
गुरुग्राम-दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर टनल का अंदरूनी भाग। 
गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट जाने वालों के लिए खुशखबरी है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर टनल का ट्रायल शुरू हो गया है, जिससे अब वाहन चालक जाम में नहीं फंसेंगे।

दिल्ली एयरपोर्ट जाने को खुली टनल : अब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) तक गुरुग्राम से पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान और समय बचाने वाला हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने गुरुवार से द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के हिस्से में बनी अत्याधुनिक टनल का ट्रायल रन शुरू कर दिया है। अभी 12 से 3 बजे तक टनल को खोला जाएगा। यह टनल दिल्ली एनसीआर के यातायात को नया आयाम देने वाली मानी जा रही है। इससे समय में 30 मिनट से एक घंटे तक की बचत होगी।

टनल के 5 जून से पूर्ण रूप से चालू होने की उम्मीद

टनल की लंबाई 3.6 किलोमीटर है और यह आठ लेन वाली भारत की सबसे लंबी और चौड़ी शहरी टनल मानी जा रही है। इसे विशेष रूप से IGI एयरपोर्ट से सीधे जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस टनल के शुरू होने से गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक का सफर अब ज्यादा सुगम और तेज हो जाएगा। फिलहाल टनल को प्रतिदिन तीन घंटे के लिए, दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ट्रायल के तौर पर खोला गया है। इस दौरान NHAI यातायात के पैटर्न, सुरक्षा मानकों और टनल की कार्यप्रणाली का विश्लेषण करेगा। यदि ट्रायल सफल रहता है तो इसे 5 जून 2025 से पूर्ण रूप से चालू कर दिया जाएगा।

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक

इस टनल में कुछ श्रेणियों के वाहनों की एंट्री पर रोक है। दोपहिया वाहन जैसे बाइक और स्कूटी, तिपहिया वाहन, ई-रिक्शा और तेल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले वाहन इस टनल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही, वाहनों की ऊंचाई की अधिकतम सीमा 4.5 मीटर निर्धारित की गई है। टनल को पूरी तरह से स्मार्ट और सुरक्षा मानकों के अनुसार बनाया गया है। इसमें 24x7 CCTV निगरानी, कंट्रोल रूम से निगरानी व्यवस्था, इमरजेंसी एग्जिट, फायर फाइटिंग सिस्टम और वेंटिलेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई है।

दिल्ली व हरियाणा में 29 किलोमीटर लंबा है द्वारका एक्सप्रेसवे

द्वारका एक्सप्रेसवे, जिसे उत्तरी परिधीय सड़क (Northern Peripheral Road - NPR) के नाम से भी जाना जाता है, कुल 29 किलोमीटर लंबा है। इसमें से लगभग 10.1 किमी हिस्सा दिल्ली में और 18.9 किमी हरियाणा में है। यह एक्सप्रेसवे महिपालपुर (दिल्ली) से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है। यह एक्सप्रेसवे भारत का पहला आठ लेन वाला एलिवेटेड शहरी हाईवे है, जिसमें लगभग 75% हिस्सा एलिवेटेड संरचना पर आधारित है। खास बात यह है कि इसके 19 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम खंड में 8-लेन फ्लाईओवर को सिंगल पिलर पर बनाया गया है, जिससे भूमि की खपत कम होती है और संरचना अधिक स्थिर बनती है। नौ हजार करोड़ की लागत से बना यह प्रोजेक्ट अब दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है। इसमें भूमि अधिग्रहण, निर्माण, तकनीकी विकास और आधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली की लागत शामिल है। एक्सप्रेसवे पर 20 से अधिक फ्लाईओवर और पुल बनाए गए हैं। साथ ही दो रेल ओवरब्रिज/अंडरपास, 11 वाहन अंडरपास और 20 भूमिगत पैदल यात्री क्रॉसिंग इस मार्ग को विशेष बनाते हैं। इसके अलावा 2.5 मीटर चौड़ा अलग साइकिल और बाइक पथ भी शामिल किया गया है।

कनेक्टिविटी में नया विस्तार होगा

द्वारका एक्सप्रेसवे IGI एयरपोर्ट को द्वारका सेक्टर-21, गुरुग्राम, वसंत कुंज, अलीपुर, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और चंडीगढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जोड़ता है। यह न केवल दिल्ली-एनसीआर के भीतर बल्कि उत्तरी भारत के शहरों से भी बेहतर जुड़ाव सुनिश्चित करेगा। यह वैकल्पिक मार्ग उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा जो बार-बार हवाई यात्रा करते हैं और IGI एयरपोर्ट तक तेजी से पहुंचना चाहते हैं। वर्तमान में NH-48 पर अत्यधिक ट्रैफिक और जाम की समस्या इस टनल और एक्सप्रेसवे के कारण काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story