Delhi Crime News: शादी में रुकावट डालने वाले भाई की गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News
Delhi Crime News: पश्चिमी दिल्ली में हाल ही में हुए अखिलेश नाम के युवक की हत्या के मामले में द्वारका जिले की पुलिस ने नीतीश नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, अखिलेश, नीतीश और उसकी प्रेमिका के विवाह में बाधा बन रहा था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की तार और उसके कपड़े बरामद किए हैं।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 9 मई को शाम के समय एक व्यक्ति ने पीसीआर कॅाल कर पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे अखिलेश की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को उनके किराए के मकान के बाहर छोड़ दिया है। मामले की सूचना मिलते ही, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, डाबड़ी की एसीपी उषा कुमारी व एसीपी राम अवतार की देखरेख तथा एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
वहीं, मामले की जांच करते हुए स्थानीय लोगों के साथ-साथ संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि संदिग्ध का नाम नीतीश दास है, इसी के साथ आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, नीतीश ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहता है और अपने पड़ोस की एक लड़की से प्रेम करता है। वहीं, दोनों परिवार शादी के लिए सहमत थे, लेकिन लड़की का चचेरा भाई इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं था। अखिलेश ने इसका विरोध किया और नीतीश को लड़की से दूर रहने की चेतावनी भी दी।
एक दिन जब नीतीश घर पर अकेला था, अखिलेश वहां पहुंचा और दोनों में बहस हुई। दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई और गुस्से में आकर नीतीश ने लोहे की तार से अखिलेश का गला घोंट कर मार डाला। उसके बाद आरोपी अखिलेश ने नीतीश का चेहरा ढककर और काले कपड़े पहनकर देर रात उसके शव को घर के पास छोड़ दिया और भाग गया।
