DUSU Joint Secretary: DU की जॉइंट सेक्रेटरी पर एक्शन, प्रोफेसर को थप्पड़ मारने पर 2 महीने के लिए सस्पेंड

DUSU Joint Secretary Deepika Jha Suspended
X

डूसू की संयुक्त सचिव दीपिका झा निलंबित।

DUSU Joint Secretary: डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा को दो महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इस दौरान वे डीयू के दूसरे कॉलेजों में भी नहीं जा सकेंगी।

DUSU Joint Secretary: डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा पर आरोप है कि उन्होंने बीआर अंबेडकर कॉलेज में प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़ मारा। इस कांड के बाद डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा को दो महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इन दो महीनों में वे डीयू के किसी कॉलेज में प्रवेश भी नहीं कर सकेंगी। जारी किए गए आदेश में ये भी कहा गया है कि दीपिका झा लिखित रूप से प्रोफेसर सुजीत कुमार से माफी भी मांगेंगी।

बता दें कि डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा द्वारा प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मारने के बाद से शिक्षकों में भारी नाराजगी देखी जा रही थी। इस घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने मामले की जांच की। कमेटी द्वारा रिपोर्ट देने के बाद दीपिका झा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसके लिए एक आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि कमेटी ने निष्कर्ष निकाला कि दीपिका झा का आचरण एक छात्रा और डूसू के पदाधिकारी के रूप में अशोभनीय था। ये विश्वविद्यालय समुदाय में अपेक्षित अनुशासन और मर्यादा का गंभीर उल्लंघन है। ये घटना विश्वविद्यालय के नियम कानून के तहत अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

कमेटी की सिफारिशों के आधार पर दीपिका झा को शर्तों के साथ तत्काल प्रभाव से 2 महीने के लिए DUSU के पद से हटा दिया गया है। निलंबन के दौरान दीपिका को दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी कॉलेज के परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी। दीपिका को अनुचित व्यवहार के लिए प्रोफेसर सुजीत कुमार से लिखित में माफी मांगने का भी आदेश दिया गया है।

बता दें कि दीपिका झा पर आरोप है कि उन्होंने बातचीत के दौरान गुस्से में अपना आपा खो दिया और प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इस घटना पर डीयू शिक्षक संघ ने भारी नाराजगी जताई थी। शिक्षक संघ ने इस पर कहा था कि ये एक शिक्षक की गरिमा पर चोट है। किसी भी संस्थान में बदसलूकी और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story