DUSU elections 2025: डूसू चुनाव... ABVP ने घोषित की चुनाव समिति, इस दिन होगा मतदान

DUSU elections 2025
X

डूसू चुनाव का बजा बिगुल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डूसू चूनाव के लिए चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। जानिये किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा दिल्ली विश्वविद्यालय का चुनाव...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 चुनाव (DUSU Election 2025) को लेकर चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। अभाविप दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तपन विहारी को समिति के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिवांगी खरवाल, मन्नू कटारिया, अश्वनी शर्मा, सार्थक शर्मा, राम कुमार, विपिन उन्नियाल, निधि त्रिपाठी और हर्ष अत्री को भी इस समिति में शामिल किया गया है।

मीडिया से बातचीत में समिति अध्यक्ष डॉ. तपन बिहारी ने कहा कि यह समिति चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनावी रणनीति तक, सभी अहम फैसले लेगी। उन्होंने कहा कि अभाविप ने हमेशा से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का भरोसा पूरा किया है। स्टूडेंट्स ने हमेशा हमारा समर्थन किया है, यही हमारी ताकत है।

उन्होंने कहा कि हम ऐसे प्रत्याशियों को चुनकर लाएंगे, जो कि आगे भी छात्रों की समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान के लिए निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने बताया कि कैंपस की बुनियादी सुविधाएं बढ़ाना, शैक्षणिक कार्यों में सुधार लाना, हर छात्र की समस्या का निदान करना हमारे एजेंडों में शामिल है।

घोषणा पत्र छात्रों की आकांक्षाओं के अनुरूप होगा

एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने बताया कि हमारा घोषणा पत्र छात्रों की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र महज औपचारिकता नहीं होगी बल्कि सही मायने में छात्रों के सुझावों पर आधारित होगा।

केंद्रीय पैनल की घोषणा कब होगी

सार्थक शर्मा ने एक सवाल के जवाब में बताया कि केंद्रीय पैनल की घोषणा 11 सितंबर को की जाएगी। डूसू चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 10 सितंबर दोपहर 3 बजे तक की है। नाम वापसी 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक लिए जा सकते हैं। मतदान 18 सितंबर को होगा, जबकि मतगणना 19 सितंबर की सुबह से शुरू हो जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story