DUSU Election 2025: 18 सितंबर को डुसू चुनाव... ABVP, NSUI, AISA ने किसे बनाया उम्मीदवार? देखें लिस्ट

डूसू चुनाव 2025।
DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव 18 सितंबर को होने वाला है। मतदान के अगले दिन ही चुनाव का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इस चुनाव में कुल 4 पदों पर नॉमिनेशन दाखिल किए गए हैं, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर कुल 73 नॉमिनेशन वैलिड पाए गए हैं। इसके साथ ही गुरुवार शाम को सभी स्टूडेंट विंग ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। डुसू के अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, अंजलि और जोसलीन नंदिता चौधरी मैदान में हैं। नीचे देखें सभी उम्मीदवारों की लिस्ट...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)
एबीवीपी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की। इसमें बताया गया कि एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा कि यूनिवर्सिटी में उनके प्रवेश के पहले दिन से ही छात्रों के मुद्दों को समझते हैं।
ABVP proudly announces its candidates for the Delhi University Students’ Union (DUSU) 2025-26 elections.
— ABVP Delhi (@ABVPDelhi) September 11, 2025
With a vision of dedication, development, and student welfare, we stand committed to strengthening the voice of every student at DU.
President - Aryan Mann
Vice - President -… pic.twitter.com/MJ8zYYTJIh
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (एआईएसए)
इस बार ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (एआईएसए) ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इस गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार अंजलि को मैदान में उतारा है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए सोहन, सचिव पद के लिए अभिनंदना, संयुक्त सचिव के लिए अभिषेक को उम्मीदवार बनाया है।
SFI-AISA Panel for DUSU 2025.
— SFI Delhi (@SfiDelhi) September 11, 2025
Vote Support Elect Anjali-Sohan-Abhinandana-Abhishek for a Students’-led Union! #SFIDelhi #sohanyadav4dusu #abhinandana4dusu #delhiuniversity #du #dusuelections pic.twitter.com/J3BHa9oJwK
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद पर कबीर और संयुक्त सचिव पद के लिए लवकुश भडाना चुनाव लड़ेंगे। एनएसयूआई का कहना है कि छात्र राजनीति में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है।
