DU Acid Attack Case: डीयू एसिड कांड में नया मोड़...आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर लगाए गंभीर आरोप

DU Acid Attack Case
X

डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक केस में नया मोड़।

DU Acid Attack Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में नया एंगल सामने आया है। आरोपी की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

DU Acid Attack Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपियों में से एक की पत्नी ने पीड़िता के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पत्नी ने कहा कि शुक्रवार को वह भलस्वा थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी। आरोपी की पत्नी का दावा है कि पीड़ित छात्रा के पिता के पास उसकी अश्लील फोटो है। उस फोटो को डिलीट करवाने के लिए वह थाने पहुंची थी।

बताया जा रहा है कि छात्रा पर एसिड अटैक के बाद देर रात को आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने पीड़िता के पिता अकील के खिलाफ रेप की लिखित शिकायत दी है। इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। आरोपी की पत्नी ने शिकायत में बताया कि पीड़िता के पिता अकील ने उसके पति यानी जितेंद्र को उसकी अश्लील फोटो भेजी थी।

छात्रा पर 3 लड़कों ने फेंका एसिड

दरअसल, रविवार सुबह मुकुंदपुर की रहने वाली डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक हुआ। अशोक विहार में लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास 3 लड़के मोटरसाइकिल से पहुंचे और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया। उस दौरान छात्रा अपने कॉलेज की ओर जा रही थी। इस हमले में आरोपियों की पहचान जितेंद्र, उसके साथी ईशान और अरमान के रूप में की गई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं, इस एसिड अटैक में पीड़िता ने अपना चेहरा बचा लिया, लेकिन उसके हाथ जल गए। वहीं, अब आरोपी की पत्नी के खिलाफ कराई गई शिकायत के बाद यह मामला उलझ गया है। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिनों पहले आरोपियों से बहस हुई थी, जिसके बाद उसने आरोपी की पत्नी से छेड़खानी की शिकायत की थी। इस पर आरोपी की पत्नी ने भी उसे धमकाया था।

पीड़िता के भाई ने दिया ये बयान

वहीं, पीड़िता के भाई ने भी आरोपियों पर अपनी बहन से छेड़खानी का आरोप लगाया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भाई का कहना है कि आरोपी काफी समय से उसकी बहन के साथ छेड़खानी कर रहे थे। इसकी शिकायत लेकर वे थाने भी पहुंचे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझौता करने के लिए कहा। पीड़िता के भाई ने कहा कि अब उसकी बहन पर अटैक हुआ है और आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इसकी वजह से पूरे परिवार के लोग डरे हुए हैं।

पीड़िता के समर्थन में उतरे स्टूडेंट

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक मामले को लेकर स्टूडेंट्स यूनियन भी पीड़िता के समर्थन में उतर गई है। डूसू अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा कि उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की। उसने बताया कि आरोपी डेढ़ साल से उसका पीछा कर रहा था और उसने उसे बार-बार दूर रहने के लिए कहा था। इसके बावजूद आरोपी उसके साथ दुर्व्यवहार करता रहा। उसने बताया कि तीन लोग बाइक पर आए और तेजाब की बोतल निकालकर उस पर फेंकने की कोशिश की।

उसने अपना बैग उठाकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेजाब उसके दोनों हाथों पर लग गया। आर्यन मान ने बताया कि पीड़ित छात्रा 5 फीसदी जल गई है। पीड़िता ने यह भी बताया कि तेजाब फेंकने वालों में से मुख्य आरोपी जितेंद्र है। उसकी शादी हो गई है और डेढ़ साल का बच्चा भी है। डूसू अध्यक्ष ने तीनों आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story