DTU Vacancy 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग की वैकेंसी, आज ही ऐसे करें आवेदन

DTU Vacancy 2025
X

दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी वेकेंसी 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 60 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं।

DTU Vacancy 2025: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA) और ऑफिस असिस्टेंट (OA)/ डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) में भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन खत्म हो चुके थे लेकिन एक बार फिर आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो बिना देरी किए ऑफिशियल वेबसाइट dtu.ac.in पर जाकर फॉर्म भर दें। आज आवेदन के लिए अंतिम तिथि है।

बता दें कि नवंबर में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसमें आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए अंतिम डेट 30 नवंबर तय की गई थी। हालांकि बाद में यूनिवर्सिटी ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी थी। इस आवेदन के तहत यूनिवर्सिटी ने 50 जूनियर ऑफिस असस्टेंट और 16 ऑफिस असिस्टेंट/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।


दिल्ली नॉन टेक्नोलॉजी में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
  • ऑफिस ऑफिस असिस्टेंट/डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही रिलेटेड फील्ड में 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

आवेदक की अधिकतम उम्र

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जूनियर ऑफिस असिस्टेंट उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 35 साल तक की उम्र निर्धारित है। 30 नवंबर 2025 के आधार पर उम्र की गणना की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • अगर आप आवेदन करने का मन बना चुके हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट dtu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर जॉब्स सेक्शन में जाकर DTU Non Teaching भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां Click here to Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, पोस्ट कोड, ईमेल आदि जानकारी भरें।
  • इसके बाद सबमिट करने पर ओटीपी भर दें।
  • डेक्लेरेशन पर टिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्टर हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • आईडी पासवर्ड की मदद से दोबारा वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद जिन जगहों पर जानकारी न भरी हों, वहां आवेदन करें।
  • अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन कर सही साइज में बदल कर अपलोड कर दें।
  • कैटेगरी के बाद आवेदन शुल्क भर दें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सब्मिट कर दें।

कितनी एप्लिकेशन फीस भरनी होगी?

बता दें कि इस आवेदन को भरने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस देनी होगी। जनरल और ओबीसी आवेदनकर्ताओं को 1500 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। पीडब्ल्यूबीडी/ईडब्ल्यूएस/एक्स सर्विसमैन/एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 750 रुपये फीस देनी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story