DTC Buses: अब दूसरे राज्यों के लिए भी चलेंगी डीटीसी बसें, 100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए मिली मंजूरी

DTC Buses
X

डीटीसी बसें।

DTC Buses: दिल्ली में जल्द अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होने वाली है। इसके लिए डीटीसी बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इसके अलावा रूटों का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है।

DTC Buses: दिल्ली में अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने के लिए तैयारी तेज कर दी गई हैं। जल्द इसके लिख बस खरीदारी की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, डीटीसी की तरफ से दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में चलाने के लिए 200 बसें खरीदने की योजना है। इनमें से 100 इलेक्ट्रिक बसें और 100 सीएनजी बसें होंगी। हालांकि पहले चरण में 100 बसें ही खरीदी जाएंगी। डीटीसी बोर्ड से बसें खरीदने के लिए मंजूरी मिल गई है। अब जल्द बोर्ड बैठक की जाएगी, जिसमें बसों के मॉडल पर चर्चा कर स्वीकृति दी जाएगी।

बता दें कि बीते दिनों डीटीसी की बोर्ड बैठक में दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में डीटीसी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव लाया गया था। इसमें चर्चा की गई थी कि डीटीसी अंतरराज्यीय बस सेवा के बेड़े में दो श्रेणी की बसें शामिल करेगा। इनमें 100 इलेक्ट्रिक और 100 सीएनजी बसें होंगी। लंबी दूरी तय करने के लिए सीएनजी बसों का संचालन किया जाएगा। वहीं कम दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

डीटीसी की बोर्ड बैठक में बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। वहीं 100 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की भी सहमति दे दी गई है। पिछली बैठक में स्टैंडर्ड फ्लोर वाली एसी ई-बसों (टाइप-3) खरीदने का प्रस्ताव लाया गया था। हालांकि बैठक में कहा गया था कि इलेक्ट्रिक बसों के आधुनिक मॉडल भी बाजार में आ चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि डीटीसी की अगली बोर्ड बैठक बसों के मॉडल को लेकर की जाएगी। सहमति मिलने के बाद खरीद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरराज्यीय बस सेवा के लिए रूटों का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। जल्द रूट की सूची तैयार कर ली जाएगी। आगेमी बोर्ड बैठक में ये लिस्ट भी पेश की जाएगी। बोर्ड की सहमति मिलने के बाद रूटों की फाइनल लिस्ट तैयार होगी।

सूत्रों के अनुसार, बसों की खरीद के लिए डीटीसी को फंड की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस काम के लिए डीटीसी के पास लगभग 320 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story