DSSSB Vacancy 2025: दिल्ली में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जानें कैसे करें आवेदन

DSSSB Recruitment 2025
X

दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए निकली भर्ती।

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है। डीएसएसएसबी ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। नीचे पढ़ें सारी डिटेल्स...

DSSSB Vacancy 2025: राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी का ख्वाब देख रहे लोगों को लिए अच्छी खबर आई है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप राजधानी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भरना होगा।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शोफर या ड्राइवर के 8 पद और डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर के 12 पद शामिल हैं। इन भर्ती प्रक्रिया में चुने गए योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली हाईकोर्ट में नियुक्त किया जाएगा। 26 अगस्त से भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2025 तय की गई है।

आवेदन के लिए क्या है योग्यता?

डीएसएसएसबी भर्ती 2025 के तहत अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। शोफर पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अगर कोई उम्मीदवार सीआरपीएफ या सेना में ड्राइवर रह चुका है, तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा इस फील्ड में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

वहीं, डिस्पैच राइडर-कम-प्रोसेस सर्वर के पदों पर आवेदन करने के लिए भी 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और इस फील्ड में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

कितनी होनी चाहिए उम्र?

इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के हिसाब से अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। वहीं, इन पदों पर चुने जाने के बाद 7वें वेतन आयोग लेवल-5 ग्रुप-सी का पे स्केल के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन के लिए सबसे पहले डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर 'ऑनलाइन अप्लाई' का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें। (नोट: लिंक 26 अगस्त से एक्टिव होगा)
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको सभी जरूरी डिटेल्स भरनी होगी। इसमें व्यक्तिगत जानकारी से लेकर क्वालिफिकेशन समेत अन्य जानकारियां मांगी
  • जाएंगी।
  • इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक पूरा भरने के बाद आवेदन फीस जमा करें।
  • फीस जमा करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • सबमिशन के बाद आपके सामने कंफर्मेशन पेज खुलेगा। उस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें।

कितनी है आवेदन फीस?

बता दें कि आवेदन के लिए फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। आवेदन की फीस जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये रखी गई है। जबकि एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। को कोई फीस नहीं देनी है। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story