Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट में वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

Delhi High Court Attendant Recruitment 2025
X

दसवीं पास युवाओं के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आगे जानिये फीस, आवेदन करने की अंतिम तिथि और योग्यता समेत तमाम डिटेल्स...

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 10वीं पास युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि इस भतीँ के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तय की गई है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन भर दें क्योंकि इसके बाद फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती के लिए आज यानी 26 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका मतलब यह है कि इच्छुक युवाओं को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त दसवीं बोर्ड का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

उम्र और अन्य डिटेल्स

दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को तय नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी-एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमेन और महिला अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं भरना होगा। खास बात है कि आवेदन शुल्क भी ऑललाइन माध्यम से ही भरना होगा।

इस तरह से करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको DSSSB की अधिकारिक वेबसाइट dssbonliner.nic.in पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज खुलेगा, जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद जो बॉक्स खुलेगा, उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरें
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें
  • अंत में फॉर्म को चेक करके सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट अवश्य सुरक्षित रख लें।

तो देरी किस बात की, अगर आप भी दसवीं पास हैं और दिल्ली हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में रूचि रखते हैं, तो 24 सितंबर से पहले आवेदन भर लेना।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story