Dry Day in Delhi 2026: दिल्ली में शराब शौकीनों को झटका, 5 दिन रहेगा ड्राई डे, नोट कर लें डेट
दिल्ली में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Dry Day in Delhi 2026: दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राजधानी में 5 दिन तक 'ड्राई डे' रहेगा, यानी पांच दिन दिल्लीवासी शराब नहीं खरीद सकेंगे। यह फैसला आने वाले त्योहारों और महत्वपूर्ण दिवस को ध्यान में रखकर लिया गया है। 26 जनवरी के अलावा मार्च में 3 दिन और फरवरी में 1 दिन 'ड्राई डे' रहेगा, इस दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इन दिनों ड्राई डे घोषित करते हुए ऑफिशियल ऑर्डर जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कुछ खास दिनों पर शराब की सभी दुकानें बंद रहेगी। यह फैसला शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया गया है। आबकारी विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 26 जनवरी, 15 फरवरी, 21 मार्च, 26 मार्च और 31 मार्च को राजधानी में ड्राई डे रहेगा।
इन दिनों में शराब की खुदरा दुकानों, बार और दूसरे प्रतिष्ठानों पर शराब को बेचने और परोसने काम पर रोक रहेगी। आदेश में होटलों को आंशिक छूट दी गई है, जिनके पास लाइसेंस है वो ड्राई डे के दिन भी अपने यहां मेहमानों को शराब परोस सकेंगे। लेकिन बाहरी ग्राहकों को इसकी बिक्री पर परमिशन नहीं दी गई है।
किस दिन रहेगा ड्राई डे ?
- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
- 15 फरवरी को महाशिवरात्रि
- 21 मार्च को ईद-उल-फितर
- 26 मार्च को राम नवमी
- 31 मार्च को महावीर जयंती
शराब की दुकानों पर भीड़
दिल्ली आबकारी नीति के तहत साल में राष्ट्रीय पर्वों (26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर) के अलावा प्रमुख धार्मिक त्योहारों पर शराब को बेचने पर रोक होती है। आबकारी विभाग का कहना है कि ऐसे में मौके पर शराब की दुकानें बंद रहने से सार्वजनिक जगहों पर शांति बनी रहती है। वहीं किसी तरह की घटना होने की संभावना भी कम हो जाती है। ड्राई डे होने से शराब शौकीनों के लिए समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसा भी देखने में आया है कि ड्राई डे से एक दिन पहले शराब के दुकानों पर काफी भी भीड़ होती है, लोग पहले से स्टॉक जमा करना शुरू कर देते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
