Water Crisis Delhi: नए साल तक दिल्ली के पॉश इलाकों में रहेगी पेयजल किल्लत, DJB ने बताई वजह

water shortage in posh areas of delhi
X
दिल्ली के पॉश इलाकों में नए साल तक रहेगी पेयजल किल्लत। 
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, आज यानी 26 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक और 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच फ्लशिंग का कार्यक्रम चलेगा, जिससे कई इलाकों में पानी कम आएगा या बिल्कुल नहीं आएगा।

दिल्ली में क्रिसमस के बाद अब नए साल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लेकिन, दिल्ली के कई हिस्सों में नए साल तक लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने बाकायदा सूची जारी कर पानी के संयमित उपयोग की सलाह दी है। साथ ही, पेयजल किल्लत के पीछे की वजह भी साझा की है।

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि चंद्रवाल वाटर वर्क्स के कमांड एरिया में जलाशयों की सालाना फ्लशिंग होती है। इस कार्य के लिए कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहती है। अधिकारियों ने बताया कि यह फ्लशिंग कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

पहले चरण के तहत आज यानी 26 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जबकि दूसरे चरण में फ्लशिंग कार्यक्रम 29 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। अधिकारियों ने कहा कि फ्लशिंग कार्य के चलते तलकटोरा जलाशय से आने वाले पानी की सप्लाई कम हो सकती है या फिर पूरी तरह से भी बंद की जा सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस असुविधा के लिए बाकायदा माफी मांगी है और पेयजल के संयमित जल का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

  • केंद्रीय सचिवालय
  • प्रेसिडेंट हाउस
  • पार्लियामेंट
  • इंडिया गेट
  • अशोा रोड
  • निर्माण भवन
  • सुंदर नगर
  • लोधी रोड
  • विज्ञान भवन
  • कनॉट प्लेस
  • आरएमएल हॉस्पिटल
  • जनपथ
  • अराम बाग
  • डीजेड सेक्टर
  • रकाब गंज
  • नार्थ एवेन्यू

इसके अलावा एनडीएमसी के कई इलाकों में पेयजल प्रभावित रह सकती है।

दिक्कत आने पर क्या करें

दिल्ली जल बोर्ड ने पेयजल को लेकर परेशानी आने पर इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करने को कहा है। वाटर टैंकर के लिए भी फोन नंबर जारी किए हैं। इदगाह के लिए 23537397 और 23677129, राजेंद्र नगर में 28742340, गुलाबी बाग/शास्त्री नगर के 23650040, चंद्रवाल डब्ल्यूडब्ल्यू-2 के 23819045, 23818525 और 23810930 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा वाटर इमरजेंसी नंबर 1916 पर संपर्क किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story