Delhi Buses: दिल्ली में सैर-सपाटे के लिए हो जाएं तैयार, नए अवतार में वापस आएंगी डबल डेकर बसें

Delhi Double Decker Buses
X

दिल्ली में डबल डेकर बसें।

Delhi Buses: दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर डबल डेकर बसों की वापसी होने वाली है। इसके लिए रूट मैप तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसलका ट्रायल शुरू किया जाएगा।

Delhi Buses: एक समय था, जब दिल्ली में 'सुविधा बस' के नाम से डबल डेकर बसें चला करती थीं। मुंबई की तरह ये बसें दिल्ली की शान हुआ करती थीं। हालांकि 1989 में पुराने हो चुके वाहनों और सीएनजी बेड़े में बदलाव के कारण इन बसों को सड़कों से हटा दिया गया था। अब दिल्ली परिवहन निगम इन बसों को वापस लाने की तैयारी में है। इन बसों को इलेक्ट्रिक मॉडल में लाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, डीटीसी ने इसके लिए एक खास पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों को परखा जाएगा। अशोक लेलैंड द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत एक डबल डेकर बस दी गई है, जो ओखला डिपो में खड़ी है। जल्द ही इस बस का ट्रायल शुरू किया जाएगा, जो चुनिंदा रूट्स पर चलाई जाएगी।

इस बारे में दिल्ली के परिवहन मंत्री ने बताया कि हमारे पास एक इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस है, जो ओखला डिपो में खड़ी है। जल्द दो और बसें इस बेड़े में शामिल की जाएंगी। हम इन बसों के लिए रूट मैप तैयार कर रहे हैं। जिससे बसों को दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षित और सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।

बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर डबल डेकर बसों का सफर आसान नहीं होगा। इन बसों की ऊंचाई 4.75 मीटर है और लंबाई 9.8 मीटर है। इस बस में देवी बस की तुलना में तीन गुना ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं। ऐसे में इस बस की लंबाई और इनका भार चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कम ऊंचाई वाले फ्लाईओवर, कम ऊंचाई वाले पेड़ और सड़कों पर लटकते बिजली के तार बसों के लिए परेशानी बन सकते हैं। इन असुविधाओं को भांपते हुए डीटीसी के अधिकारी रूट्स की स्टडी कर रहे हैं। इसके तहत पेड़ों की टहनियों और ओवरब्रिज की ऊंचाई को मापा जा रहा है।

दिल्ली की सड़कों पर डबल डेकर बसों को वापस लाने की तैयारी पहली बार नहीं हो रही है। इससे पहले साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के समय और 2022 के जी20 शिखर सम्मेलन से पहले इन बसों को लाने की तैयारी की गई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story