DMRC: डीएमआरसी ने किया समझौता, मेट्रो स्टेशन से घर तक मिलेगी किफायती भारत टैक्सी

MoU between DMRC and Bharat Taxi
X

डीएमआरसी ने एसटीसीएल के साथ एमओयू साइन किया।

डीएमआरसी के मुताबिक, शुरुआती चरणों में मेट्रो के दस बड़े स्टेशनों से यह सेवा शुरू होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 31 जनवरी 2026 तक दो मेट्रो स्टेशनों पर यह सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने प्रमुख मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को घरों तक पहुंचाने के लिए सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (एसटीसीएल) के साथ एमओयू साइन किया है। एसटीसीएल एक बहु-राज्यीय सहकारी समिति और सहकारी आधारित परिवहन सेवा प्रदाता है, जो 'भारत टैक्सी' ब्रांड नाम से परिवहन प्लेटफॉर्म संचालित करती है।

डीएमआरसी के मुताबिक, शुरुआती चरणों में मेट्रो के दस बड़े स्टेशनों से यह सेवा शुरू होगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 31 जनवरी 2026 तक मिलेनियम सिटी सेंटर और बॉटनिकल गार्डन नामक दो मेट्रो स्टेशनों पर यह सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि यह पायलट चरण आगे विस्तार से पहले यात्रियों की प्रतिक्रिया, परिचालन व्यवहार्यता और सेवा प्रभावशीलता का आकलन करने में सहायक होगा। इस पहल का उद्देश्य दिल्ली मेट्रो नेटवर्क तक पहले और अंतिम मील की पहुंच को मजबूत करना है। पर्यावरण के अनुकूल और कुशल परिवहन साधनों के उपयोग को बढ़ावा देकर दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की चिंता का समाधान करना भी है।

किफायती और सुरक्षित होगा सफर

डीएमआरसी और सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के बीच इस समझौते के तहत मेट्रो यात्री बाइक टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और कैब सेवाओं के माध्यम से डीएमआरसी मेट्रो स्टेशनों से किफायती, विश्वसनीय और सुरक्षित घर तक पहुंच पाएंगे। इस पहल की एक प्रमुख विशेषता निर्बाध यात्री अनुभव सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल एकीकरण है। एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध 'भारत टैक्सी' मोबाइल एप्लिकेशन को डीएमआरसी सारथी एप्लिकेशन के साथ एकीकृत किया जाएगा।

इस एकीकरण के बाद, डीएमआरसी यात्रियों को एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से डोर-टू-डोर परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे यात्रियों को एक ही यात्रा प्रक्रिया में मेट्रो और लास्ट-माइल सेवाओं की योजना बनाने, बुकिंग करने और उनका लाभ उठाने की सुविधा मिलेगी। ऐप्स के एकीकरण से यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध लास्ट-माइल विकल्पों की पहचान करने, किराए का अनुमान प्राप्त करने, वाहनों को ट्रैक करने और अपनी यात्रा को सुविधाजनक रूप से पूरा करने में मदद मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story