Delhi Metro: छठ के बाद दिल्ली लौटने वालों के लिए खुशखबरी, DMRC ने बदला मेट्रो का शेड्यूल

Delhi Metro Timing Changed
X

दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में 5 दिनों के लिए बदलाव।

Delhi Metro: डीएमआरसी ने 5 दिनों के लिए दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव किया है। इन दिनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 5:15 से ही शुरू हो जाएंगी। जानें सारी डिटेल्स...

Delhi Metro Timing Changed: छठ पूजा का महापर्व संपन्न होने के बाद दूसरे राज्यों से बहुत से लोग दिल्ली-एनसीआर लौट रहे हैं। इन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने खास व्यवस्था की है। डीएमआरसी ने बुधवार को बताया कि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक मेट्रो सेवाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इन 5 दिनों के दौरान मेट्रो सेवाएं सामान्य समय से पहले शुरू होंगी।

डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। इसमें डीएमआरसी ने लिखा कि 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक न्यू दिल्ली मेट्रो (येलो लाइन) और आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो (ब्लू और पिंक लाइन) की सेवाएं सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होंगी। यह फैसला उन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है, जो छठ पूजा के बाद ट्रेनों से दिल्ली वापस आ रहे हैं।

इंटरचेंज सुविधा रहेगी सामान्य

डीएमआरसी ने बताया कि सभी प्रमुख इंटरचेंज स्टेशनों पर मेट्रो बदलने (इंटरचेंज) की सुविधा सामान्य रूप से उपलब्ध रहेगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्री सिर्फ 3 नवंबर तक इस स्पेशल शेड्यूल का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो के इस कदम से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो ट्रेन से लंबी दूरी तय करके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। उन यात्रियों को सुबह जल्दी मेट्रो मिल जाएगी, जिससे वे शहर के अन्य हिस्सों तक आसानी से जा सकेंगे।

प्रदूषण रोकने के लिए भी पहल

डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा के साथ ही बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में प्रदूषण को कम करने में योगदान देने के लिए दिल्ली मेट्रो कार्यदिवसों पर 40 एक्स्ट्रा फेरे लगाएगी। इसका मकसद प्राइवेट वाहनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। इससे सड़कों पर भीड़भाड़ और प्रदूषण में कमी आएगी। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू होता है, तो अतिरिक्त फेरों की संख्या 60 तक बढ़ाई जा सकती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story