DJB Alert: दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन तक नहीं आएगा पानी, दिल्ली जल बोर्ड ने दी ये सलाह

Delhi Jal Board
X

दिल्ली जल बोर्ड ने पेयजल सप्लाई को लेकर जारी किया अलर्ट। 

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि 2 दिन के लिए दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पानी आपूर्ति बाधित रहेगी। आगे जानिये प्रभावित क्षेत्रों की पूरी सूची...

Delhi Jal Board: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 दिन तक लगभग एक दर्जन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहने वाली है। इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने अलर्ट जारी किया है। शहर की पानी की लाइन पर इंटर कनेक्शन की वजह से वसंत विहार, सागरपुर, दिल्ली कैंट और आरके पुरम सहित शहर अन्य कई प्रमुख इलाकों में पानी के बाधित रहने की सूचना दी गई है।

शुक्रवार को दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से x पर एक पोस्ट कर चेतावनी देते हुए बताया गया कि पालम में नागल फ्लाईओवर के नीचे, पंखा सागरपुर में 1000 मिमी व्यास की पाइप लाइन में इंटरजेक्शन का काम किया जाएगा। इसके चलते दो दिन इन इलाके में पानी आपूर्ति नहीं होगी या फिर कम प्रेशर से पानी आएगा। इसके अलावा जन बोर्ड की तरफ से कहा गया कि इन इलाकों में जल बोर्ड वाटर टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। यदि आप अपने क्षेत्र में टैंकर मंगवाना चाहते हैं। तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी मांग करनी होगी।

दिल्ली के इन इलाकों में 2 दिन तक रहेगी पानी की दिक्कत

  • दिल्ली कैंट
  • डाबरी
  • एनडीएमसी एरिया
  • सागरपुर
  • दुर्गा पार्क
  • मोती बाग
  • आरके पुरम
  • नानकपुरा
  • वसंत विहार
  • एम्स
  • शांति निकेतन
  • वेस्टेंड कॉलोनी
  • सफदरजंग हॉस्पिटल के आसपास के इलाके
  • वसंत एनक्लेव

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story