Chaityananda Case: 'दुबई के शेख को पार्टनर चाहिए...', दिल्ली के 'डर्टी बाबा' का छात्राओं को अश्लील मैसेज

Chaityanand Saraswati Case
X

दिल्ली के 'डर्टी बाबा' का अश्लील चैट वायरल।

Chaityananda Case: छात्राओं के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को आरोपी की व्हाट्सएप चैट मिली हैं, जिसमें उसने छात्राओं को गंदे मैसेज किए थे।

Chaityanand Saraswati Case: दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद की गंदी करतूत को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को 'डर्टी बाबा' की व्हाट्सऐप चैट मिली, जिसमें उसने छात्राओं को गंदे मैसेज किए थे। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से चैट निकालकर उसकी करतूत को बेनकाब कर दिया है। पाखंडी बाबा चैतन्यानंद के अश्लील चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी के फोन से मिली चैट से पता चला कि वह लगातार छात्राओं को अश्लील मैसेज करता था। चैट्स में आरोपी बेबी डॉल, स्वीटी बेबी डॉटर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता था।

इसके अलावा एक चैट में आरोपी चैतन्यानंद ने छात्रा से बात करते हुए लिखा कि दुबई के शेख के लिए सेक्स पार्टनर चाहिए। वह छात्रा से इसकी मांग करता रहा। हालांकि पीड़िता उसे बार-बार मना करती रही। ऐसे में आरोपी ने पीड़िता पर दबाव बनाने की भी कोशिश की।

पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश

आरोपी चैतन्यानंद ने एक चैट में छात्रा से बात करते हुए लिखा, 'तुम मेरे साथ नहीं सोओगी?' इस पर छात्रा ने जवाब दिया, नहीं! लेकिन आरोपी बाबा ने बार-बार सवाल दोहराया। इसके अलावा एक अन्य चैट में आरोपी नाराज छात्रा को मनाने की कोशिश कर रहा है। वह लगातार बार-बार सुबह-शाम छात्राओं को मैसेज करता था।

पुलिस ने जांच की तेज

दिल्ली पुलिस ने आरोपी चैतन्यानंद के खिलाफ जांच तेज कर दी है। उसके मोबाइल से मिले चैट्स को सबूत के रूप में रख लिया गया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। आरोपी पूछताछ में फोन का पासवर्ड भूलने और घबराहट होने का बहाना बना रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हर एंगल से गहनता से जांच की जा रही है।

मंगलवार को पुलिस ने आरोपी चैतन्यानंद की 2 महिला सहयोगियों को हिरासत में लिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी और उसकी साथियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए।

क्या है मामला?

दरअसल, दिल्ली के वसंत कुंज स्थित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश किया गया था। रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अब तक जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story