दिल्ली में भाई-बहन ने की आत्महत्या: दिलशाद गार्डन के फ्लैट में फंदे से लटके मिले शव, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में भाई-बहन ने किया सुसाइड
Delhi Suicide: राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। रविवार सुबह एक फ्लैट के अंदर भाई-बहन का शव फांसी का फंदे से लटका पाया गया। माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय युवक अपनी बहन के साथ किराये के कमरे में रहता था। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। अभी तक भाई-बहनों के सुसाइड करने के पीछे की कोई वजह पता नहीं चल पाई है।
बदबू आने पर लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पीसीआर में कॉल मिली थी, जिसमें सूचना दी गई कि दिलशाद गार्डन पॉकेट डी के फ्लैट नंबर-409 से दुर्गंध आ रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा खोलकर अंदर गई, तो हैरान रह गई। दो युवक-युवतियों के शव फंदे पर लटके पाए गए।
मृतकों की पहचान करने पर पता चला कि दोनों भाई बहन थे, जो कि साल 2021 से ही इस फ्लैट में किराये पर रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान वीरेश कुमार (32) और उसकी बहन चिंकी (30) के रूप में की गई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक भाई-बहन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले थे। क्राइम और FSL की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। दोनों टीमों ने मौके से सबूत इकट्ठा किए। साथ ही घटनास्थल की वीडियोग्राफी की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
