Delhi Book Fair 2025: दिल्ली में लगा किताबों का मेला, क्या है टाइमिंग-लोकेशन? यहां जानें

दिल्ली बुक फेयर 2025।
Delhi Book Fair 2025: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुक लवर्स के लिए किताबों का मेला लग चुका है। दिल्ली के भारत मंडपम में बुधवार से दिल्ली बुक फेयर के 29वें संस्करण की शुरुआत हुई। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बुक फेयर का उद्घाटन किया। यह मेला प्रगति मैदान में लगा है, जो 6 से 10 अगस्त यानी रविवार तक चलने वाला है।
अगर आपको भी किताबों का शौक है, तो यह मेला आपके लिए खास हो सकता है। हर साल दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई शहरों के लाखों बुक लवर्स इस मेले में आते हैं। आइए जानते हैं इस बुक फेयर के बारे में सारी जानकारी और खास बातें।
बुक फेयर में मिल रही ये किताबें
प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में दिल्ली बुक फेयर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। बुक फेयर में हॉल नंबर 12 और 12 ए में देश-विदेश के प्रमुख पब्लिशर्स और पुस्तक वितरकों ने अपने स्टॉल लगाए हुए हैं। यहां पर आपको इतिहास, साहित्य, आत्मकथा, विज्ञान, बच्चों की किताबें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सामग्री, धार्मिक पुस्तकें और नवीनतम ट्रेंडिंग नॉवेल्स तक सभी तरह की किताबें आसानी से मिल जाएंगी। इसके अलावा इस बुक फेयर में बच्चों के लिए स्टोरीटेलिंग, पजल गेम्स और रीडिंग कॉर्नर जैसी कई एक्टिविटी भी आयोजित की जा रही हैं।
दिल्ली बुक फेयर का आयोजन ऐसे समय पर किया जा रहा है, जब रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है। इस दौरान यहां पर आने वाले लोग सिर्फ किताबें खरीदने के साथ ही लाइव बुक लॉन्च, लेखक मिलन और डिस्काउंट के ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं।
'रील्स के दौर में किताबों से प्यार'
दिल्ली बुक फेयर 2025 का उद्धाटन करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जहां आज के दौर में सोशल मीडिया पर रील्स का बोलबाला है। इस दौर में ऐसे लोग भी हैं, जो किताबों से प्यार करते हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि भारत में पढ़ने-लिखने की परंपरा प्राचीन है।
बुक फेयर में एंट्री फ्री
दिल्ली बुक फेयर की खास बात है कि इसमें एंट्री के लिए आपको कोई टिकट नहीं लेना पड़ता है और न ही कोई चार्ज देने होता है। आप इस मेले में बिल्कुल फ्री में एंट्री कर सकते हैं। यहां पर आप अपनी मनपसंद बुक्स खरीद सकते हैं। दिल्ली बुक फेयर 6 से 10 अगस्त तक हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। यहां पर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है।
