Dilli Haat Fire Incident: दिल्ली हाट अग्निकांड से प्रभावित शिल्पकारों को राहत, 5 लाख की मदद के साथ स्टॉल भी फ्री

Big relief to the craftsmen affected by Delhi Haat fire
X

दिल्ली हाट अग्निकांड से प्रभावित शिल्पकारों को बड़ी राहत।

Dilli Haat Fire Incident: दिल्ली हाट INA में पिछले महीनों हुए अग्निकांड में 24 स्टॉल जलकर राख हो गए थे। इस घटना से पीड़ित सभी शिल्पकारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें फ्री में स्टॉल भी दिए जाएंगे।

Dilli Haat Fire Incident: दिल्ली सरकार ने INA अग्निकांड से प्रभावित शिल्पकारों को बड़ी राहत दी है। 30 अप्रैल 2025 की देर शाम को दिल्ली हाट, INA में भीषण आग लगने की वजह से 24 स्टॉल बुरी तरह जलकर राख हो गए थे। इस घटना के शिल्पकारों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। उस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पीड़ितों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। अब इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी मिल गई है।

ankइसको लेकर दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड की घटना से प्रभावित 24 शिल्पकारों (कारीगरों) को जल्द ही 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसमें हर एक कारीगर को 5 लाख रुपए की मदद मिलेगी।

मुआवजे के अलावा एक और बड़ा ऐलान
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि यह राहत राशि सभी 24 शिल्पकारों को सीधे उनके खाते में दी जाएगी, जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सकेगी। इस राशि से वे अपने काम फिर से शुरू कर सकेंगे। इसके अलावा मंत्री ने बताया कि पीड़ित शिल्पकारों को एक और बड़ी राहत दी गया है। इसके तहत उन्हें दिल्ली हाट आईएनए में 6 महीने तक फ्री में स्टॉल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी 24 शिल्पकारों को 1 जुलाई 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक दिल्ली हाट आईएनए में 6 महीने के लिए फ्री में स्टॉल दिए जाएंगे। मंत्री ने बताया कि यह स्टॉल आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा, जिससे सभी को बराबर मौका मिल सकेगा।

'कारीगरों के हितों की रक्षा करना'
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार कारीगरों के हितों की रक्षा करने और उन्हें हर जरूरी सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि ये सभी कारीगर दोबारा से अपना काम शुरू कर सकें और फिर से आत्मनिर्भर बनें। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली हाट INA में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सरकार की ओर से की गई पहल से न सिर्फ कारीगरों को राहत मिलेगी, बल्कि उनकी सामाजिक और आर्थिक पुनर्स्थापना में भी मददगार साबित होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story