Instagram Viral Video: दिल न दिया... राजस्थानी बुजुर्ग ने रेगिस्तान से छेड़ी धुन तो बोले यूजर्स, देखें वायरल वीडियो

Instagram viral video from Rajasthan
X

राजस्थान के थार रेगिस्तान में मोरचंद बजाता बुजुर्ग।

राजस्थान के थार रेगिस्तान से एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें वे परंपरागत लोक वाद्य यंत्र मोरचंद बजाते नजर आ रहे हैं। आप भी लीजिए उनके संगीत का मजा...

सोशल मीडिया (Social Media) पर साल 2026 की शुरुआत के साथ ही कई अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। 19 Minute 34 Second और 6 Minute 24 Second के अलावा बांग्लादेशी कंटेंट क्रियेटर आरोही मिम (Arohi Mim) और पाकिस्तानी मैरी-उमैर का वीडियो (Merry Viral Video) समेत कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन, अब राजस्थान की धरती से ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भारतीय संस्कृति की खूशबू महसूस करेंगे।

इंस्टाग्राम यूजर देवांश अलीजार ने राजस्थान के थार रेगिस्तान का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग मोरचंग बजाते नजर आ रहे हैं। देवांश ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक बूढा आदमी, एक खामोश रेगिस्तान। और एक छोटा सा उपकरण, जिसका नाम मोरचांग है। कोई मंच नहीं। कोई माइक नहीं। सिर्फ सदियों की लय धातु और सांस के माध्यम से कांप रही है। रुझान फीके पड़ जाते हैं।

उन्होंने आगे लिखा, शिल्प कायम है। कुछ संगीत सुना नहीं जाता है, यह महसूस किया जाता है। कभी-कभी आप कभी नहीं जानते कि आप किस वाइब्स को प्यार करेंगे और कहां। खोज करते समय इस आंतरिक अन्वेषण को पसंद किया है।

यूजर्स बोले- 'दिल ना दिया' की धुन याद आई
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक 62.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम यूजर्स इस वीडियो की सराहना कर रहे हैं। सूरज शिंदे ने लिखा, इस आदमी को बीटबॉक्सर्स की जरूरत है और मुझे यकीन है कि वे इतिहास रचेंगे। अनिकेत ने लिखा, जो कुछ भी हो मगर दोस्त तूने नचा दिया। इसी प्रकार एक अन्य यूजर ने लिखा कि कृष फिल्म की दिल न दिया की धुन भी ऐसी ही महसूस हुई। आगे देखिये वीडियो...


मोरचंद क्या है?
बता दें कि मोरचंद एक लोक वाद्य यंत्र है। एसडी बर्मन और आरडी बर्मन ने मोरचंद से मिलती जुलती धुनों से लोगों का मन मोहा था। कुछ श्रोताओं का कहना है कि इस वाद्य यंत्र को बजाने वाले ट्रेनों में भी मिल जाते हैं, लेकिन उनकी विरासत की जानकारी न होने के कारण हम उन्हें उन्हें उचित सम्मान नहीं दे पाते हैं। देवांश ने भी जवाब दिया है कि इस अद्भूत लोक कलाकार की जानकारी इसलिए साझा की है ताकि उसकी प्रतिभा को पहचाना जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story