Dheerendra Shastri: सीएम रेखा गुप्ता से मिले धीरेन्द्र शास्त्री, संतों के विवाद पर जताई चिंता

CM Rekha Gupta and Dhirendra Shastri meeting
X

सीएम रेखा गुप्ता और धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात।

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। वहीं उन्होंने प्रेमानन्द महाराज और रामभद्राचार्य के बीच हुए विवाद पर भी चिंता जताई।

Dhirendra Krishna Shastri: दिल्ली में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। दिल्ली सीएम ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है। सीएम ने धीरेन्द्र शास्त्री के स्वागत का वीडियो भी शेयर किया है।

मुख्यमंत्री ने एक्स से वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सीएम ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मुख्यमंत्री जनसेवा भवन पधारे। इस स्नेहपूर्वक भेंट के लिए धन्यवाद।'

सीएम ने शेयर किया पोस्ट

साथ ही सीएम ने लिखा, 'मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का पावन आगमन हुआ। उनकी ऊर्जा समाज को सेवा ,श्रद्धा और सनातन संस्कारों से जोड़ती है। जनसेवा के इस महायज्ञ में उनकी सहभागिता लोगों की भावनाओं को और भी सशक्त बनाती है। तथा हमें लगातार प्रेरणा देती है कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।'

संतों के विवाद पर जताई चिंता

दिल्ली सीएम से मिलने के बाद धीरेन्द्र शास्त्री एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के भिवंडी में स्थित बागेश्वर सनातन मठ पहुंचे। यहां उन्होंने संतों के बीच हुए विवाद को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर संतों के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं। इससे हमारे धर्म की छवि को नुकसान हो रहा है।

शास्त्री ने आगे कहा कि समाज और धर्म के लिए संतों की भूमिका बहुत जरूरी है। इस प्रकार के विवादों से समाज में गलत संदेश जाता है। इसको लेकर धीरेन्द्र शास्त्री ने शांति से रहने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रेमानंद महाराज ने लोगों को प्रेम और साधना से जोड़ा है। वहीं रामभद्राचार्य ने राम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। शास्त्री ने आगे कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story