सर्दी से दोबारा पड़ा 'पाला': दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ के स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे या नहीं, जानिये लेटेस्ट अपडेट्स

सर्दी बढ़ने से स्कूलों की छुट्टियों के बढ़ने की संभावना।
Delhi Latest News School: दिल्ली-एनसीआर में फिर से अचानक सर्दी बढ़ गई है। इसके पीछे की वजह पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना बताया जा रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में सढ़ी बढ़ने के साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई है। ऐसे में सवाल है कि स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां बढ़ेंगी या नहीं। इस रिपोर्ट से जानिये इन सभी सवालों का जवाब...
चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टी बढ़ी
चंडीगढ़ में लगातार शीतलहर चल रही है, साथ ही घना कोहरा (पाला) भी छाया रहता है। दिन के समय भी सूर्य देवता ओझल रहते हैं, जिसके कारण दोपहर के समय भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए 15 जनवरी तक की शीतकालीन छुट्टियां घोषित की थी। अब सर्दी का प्रकोप देखते हुए इन छुट्टियों को 17 जनवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ेंगी
देश की राजधानी दिल्ली में 10 से 13 जनवरी के बीच धूप तेज हो रही थी, जिससे उम्मीद थी कि 15 जनवरी के बाद से स्कूल खुल जाएंगे। अब जिस तरह से दिल्ली का मौसम पलटा है, उससे ज्यादातर अभिभावक स्कूल न खुलने की बात बोल रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक छुट्टियों के बढ़ाने को लेकर कोई भी आदेश सामने नहीं आया है। हालांकि शाम तक इस पर स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
दिल्ली का आज का मौसम: आज दिल्ली में सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री तक गिरने की संभावना है। आईएमडी ने 16 से 21 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहने की उम्मीद है। लेकिन सप्ताह भर कोहरा और ठंडी हवा का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी।
नोएडा में स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे
गौतम बुद्ध नगर के जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने नोएडा के स्कूलों में दस जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन सर्दी बढ़ने के चलते इस अवकाश की अवधि को 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था। चूंकि वर्तमान में भी नोएडा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लिहाजा यहां भी स्कूलों की छुट्टियों के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
नोएडा के मौसम का हाल: नोएडा में आज भी सुबह घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी के मुताबिक 16 और 17 जनवरी को भी घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 18 से 21 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन सुबह के समय कोहरे की समस्या बनी रहेगी।
