Delhi Suicide Case: दिल्ली के ली मेरिडियन होटल की छत से गिरकर शख्स की मौत, पुलिस जांच में जुटी

A man fell from the roof of a hotel in Delhi and died
X

दिल्ली में होटल की छत से गिरा शख्स हुई  मौत

दिल्ली के पॉश इलाके के ली मेरिडियन होटल से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां होटल की छत से गिरने से एक 50 साल के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Delhi Suicide Case: नई दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित ली मेरिडियन होटल में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक 50 साल के व्यक्ति ने होटल की इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान परविंदर सिंह जुनेजा के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और होटल कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परविंदर सिंह जुनेजा ने आत्महत्या करने से ठीक पहले होटल में प्रवेश किया था। शुरुआती जांच से पता चला है कि वह सीधे होटल की 12वीं मंजिल पर पहुंचे और वहां से नीचे कूद गए। गिरते ही उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

पहले भी होटल में ठहरे थे

जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि परविंदर सिंह जुनेजा इससे पहले क्रिसमस के समय भी इसी ली मेरिडियन होटल में कई दिनों तक रुके थे। लेकिन इस बार वह होटल में क्यों आए और उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी कोई साफ जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी संभव जांच की जा रही है।

जांच के अन्य पहलू

पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू कर दी है। होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतक के परिवार वालों से संपर्क करके उनके बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। यह पता लगाना बाकी है कि यह आत्महत्या के पीछे की आखिर वजह क्या है?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story