Delhi Zoo: दिल्ली के चिड़ियाघर का होगा कायाकल्प, 400 करोड़ रुपए की लगेगी लागत

Delhi Zoo will be revamped
X

दिल्ली के चिड़ियाघर का होगा कायाकल्प

Delhi Zoo: दिल्ली के  चिड़ियाघर का 400 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा। आधुनिक एनक्लोजर, कांच वाली दीवारें, बड़ा पशु अस्पताल, नए प्रवेश द्वार और बेहतर सुविधाएं बनेंगी। पढ़िए पूरी खबर...

Delhi Zoo: दिल्ली का राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (नेशनल जूलॉजिकल पार्क), जिसे आमतौर पर दिल्ली चिड़ियाघर कहा जाता है, अब बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने इसके लिए करीब 400 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। यह पैसा चिड़ियाघर को पूरी तरह नया और आधुनिक रूप देने में लगेगा। अधिकारियों के अनुसार, यह योजना जानवरों की बेहतर देखभाल, पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

क्या-क्या बदलाव होंगे?

  • जानवरों के बाड़ों का नया डिजाइन — पुराने बाड़ों की जगह आधुनिक और सुरक्षित एनक्लोजर बनेंगे। खास तौर पर टाइगर जैसे जानवरों के लिए कांच की दीवारें लगाई जा सकती हैं, ताकि लोग करीब से देख सकें लेकिन जानवरों की सुरक्षा बनी रहे।
  • पशु चिकित्सालय का विस्तार — जानवरों की बेहतर मेडिकल सुविधा के लिए अस्पताल को बड़ा और आधुनिक बनाया जाएगा।
  • प्रवेश द्वार और ट्रैफिक का सुधार — चिड़ियाघर के मुख्य गेट को नया रूप दिया जाएगा और अंदर आने-जाने का रास्ता बेहतर होगा, जिससे भीड़ कम हो और पर्यटकों को आसानी हो।
  • अन्य सुविधाएं — पूरी जगह को आकर्षक बनाने के लिए नई प्लानिंग की जाएगी, जैसे बेहतर वॉकवे, विश्राम स्थल और शिक्षा संबंधी जानकारी के बोर्ड।

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

दिल्ली चिड़ियाघर की स्थापना 1959 में हुई थी और यह 178 एकड़ में फैला है। लेकिन अब इमारतें और बाड़े पुराने हो चुके हैं। जानवरों की देखभाल और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आधुनिक सुविधाओं की जरूरत महसूस की जा रही है। केंद्र सरकार ने पहले ही इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और निवेश बोर्ड ने भी ज्यादातर प्रस्तावों पर सहमति जताई है। जल्द ही औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो सकता है। यह कायाकल्प चिड़ियाघर को देश के सबसे अच्छे जू में से एक बना देगा। बच्चे और परिवार ज्यादा आकर्षित होंगे, शिक्षा और जागरूकता बढ़ेगी। साथ ही जानवरों को प्राकृतिक जैसा माहौल मिलेगा, जिससे उनकी सेहत बेहतर रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story