Student Murder: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर 17 साल के छात्र की हत्या, हिरासत में 6 नाबालिग

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में 17 साल के छात्र की हत्या। 

Delhi Minor Student Murder Case: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

Delhi Minor Student Murder Case: दिल्ली के त्रिलोकपुरी से 17 साल के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां पर छात्र की उसी के साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 6 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने छात्र की हत्या की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मृतक की पहचान इंद्रा कैंप के रहने वाले 17 वर्षीय मोहित के तौर पर हुई है। मोहित 11वीं क्लास का छात्र था। पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते दिन सोमवार 5 जनवरी की शाम को मृतक का अपने साथियों के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी रंजिश में उसकी हत्या की गई। पुलिस का कहना है कि मृतक छात्र ने एक आरोपी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 'तू तो मेरा छोटा भाई है' कमेंट कर दिया था। आरोपी को यह अच्छा नहीं लगा, जिसके बाद आरोपी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर बीती शाम को मोहित को बुरी तरह पीटा।

इलाज के दौरान छात्र की मौत

ऐसा कहा जा रहा है कि छात्र को जमीन पर गिराकर उसे लात-घूंसों से मारा गया था, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोटें आई थीं। घटनास्थल पर मौजूद लोग उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसे GTB रेफर कर दिया गया।

मोहित ने इलाज के दौरान आज सुबह 6 जनवरी मंगलवार को दम तोड़ दिया। यह भी सामने आया है कि हमले के दौरान बीच-बचाव में आए एक शख्स के साथ भी मारपीट की गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके 6 नाबालिगों को पकड़ लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story