Yamuna City: यमुना सिटी के इन 6 नए सेक्टरों में होगा टोपोग्राफिकल सर्वे, देखें लिस्ट
यमुना सिटी के नए सेक्टरों का होगा टोपोग्राफिकल सर्वे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Yamuna City: यमुना सिटी में विकास कार्यों को व्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए नए सेक्टरों में टोपोग्राफिकल सर्वे करने का फैसला लिया गया है। इस सर्वे के माध्यम से सेक्टर की मौजूदा स्थिति, सुविधाएं और जरूरतों विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा। ताकि आने वाले दिनों में परियोजनाओं को बेहतर ढंग से विकसित किया जा सके।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा विकसित हो रहे नए सेक्टर -4, 5, 5ए, 8ए, 8डी, 8एफ में टोपोग्राफिकल सर्वे के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) को जारी कर दिया है। इस सर्वे के माध्यम से सेक्टरों में जमीन की नापजोख, सड़कों, नालियों, पानी के स्रोत, खाली जमीन, निर्माण कार्यों और दूसरी बुनियादी ढांचे की स्थिति का पता लगाया जाएगा।
कब तक कंपनी कर सकेंगी आवेदन ?
दावा किया जा रहा है कि सर्वे के माध्यम से भविष्य में विकास परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर आसानी से उतारा जा सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि सर्वे शहर के विकास और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देगा। इस सर्वे के लिए 22.12 लाख रुपए की राशि तय की गई है, इच्छुक कंसल्टेंट कंपनी इसके लिए 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
46 नए सेक्टर का सर्विस मास्टर प्लान
यमुना विकास प्राधिकरण मास्टर प्लान 2041 के तहत 46 नए सेक्टर का सर्विस मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसे लेकर भी जल्द ही कंसल्टेंट कंपनी के चुनाव के लिए RFP जारी की जाएगी। मास्टर प्लान में 46 सेक्टरों में सीवर, ड्रेनेज और पानी की सप्लाई जैसे मुद्दों को लेकर योजना बनाई जाएगी।
ताकि भविष्य में लोगों को कोई समस्या ना हो। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मास्टर प्लान 2031 के अंतर्गत यीडा क्षेत्र में 52 सेक्टरों को बनाया जाएगा, जो अब मास्टर प्लान-2041 में कुल 98 हो गए हैं। इन 98 सेक्टरों में 46 नए हैं, जिनके लिए जमीन का आवंटन हो रहा है, प्राधिकरण इनका सर्विस मास्टर प्लान तैयार करेगा। वहीं बिजली के लिए अलग से प्लान तैयार किया जाएगा।
यमुना विकास प्राधिकरण के SEO शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि, 'नए सेक्टरों में बेहतर सुविधाओं के लिए टोपोग्राफिकल सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके लिए कंपनी का चयन होगा, जिसकी आरएफपी जारी की गई है। साथ ही, 46 नए सेक्टरों का सर्विस मास्टर प्लान भी तैयार कराया जाएगा।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
