Saheli Pink Card: दिल्ली की महिलाओं को भैया-दूज पर मिलेगा सहेली पिंक कार्ड, जानिए क्या-क्या होगीं सुविधाएं?

Saheli Pink Card for Delhi Metro
X

दिल्ली मेट्रो में भी चलेगा सहेली पिंक कार्ड।

Saheli Pink Card: दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए सहेली पिंक कार्ड जारी करेगी। इस कार्ड से यात्रा करते समय महिलाओं को किराए में 10 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी। बताया जा रहा है कि ये कार्ड भैया-दूज के अवसर पर जारी किया जा सकता है।

Saheli Pink Card: राजधानी दिल्ली की महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 'सहेली पिंक कार्ड' जारी होने जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) में भी सहेली पिंक कार्ड की सुविधा दी जाएगी। इस कार्ड को महिलाओं के लिए खासतौर पर सस्ती और सुरक्षित यात्रा का लाभ देने के लिए बनाया गया है। इस कार्ड द्वारा महिलाओं को यात्रा करने में विशेष छूट मिलेगी। इसके अलावा और भी कई लाभ मिलेंगे।

कहा जा रहा है कि इस कार्ड के जरिए महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा करने को मिल सकती है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार्ड की शुरुआत आने वाले भाई-दूज तक हो सकती है। चलिए आइए आपको बताते हैं कि इस कार्ड को आप कैसे बनवा सकते हैं और इससे क्या सुविधाएं मिलेंगी?

महिलाओं के लिए किया गया तैयार

इस कार्ड को विशेष रूप से महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। जो काम बिल्कुल एक मेट्रो कार्ड की तरह ही करेगा। लेकिन इसके अलावा इसमें कई अतिरिक्त लाभ होंगे। सबसे बड़ी बात यह कि इस कार्ड से यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए किराए में 10 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही इन कार्डधारकों को समय-समय पर DMRC की तरफ से ऑफर मिलेगा और साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट्स भी दिए जा सकते हैं।

कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

इस कार्ड को दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जाएगा। महिलाएं इसे लेने के लिए किसी भी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर और कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर आवेदन करा सकेंगी। आवेदन के लिए आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी और एक फोटो की जरूरत होगी। इसके बाद महिलाओं के लिए कार्ड तुरंत दे दिया जाएगा। वहीं कार्ड के रिचार्ज की सुविधा भी सामान्य कार्ड की तरह ही होगी। साथ ही मोबाइल ऐप और DMRC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज भी किया जा सकेगा। इसके अलावा अगर केवाईसी वाला कार्ड चाहिए, तो बैंक से आवेदन करना होगा जिसे महिलाएं प्रीपेड और डेबिट कार्ड की तरह प्रयोग कर सकेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story