Cyber Fraud: दिल्ली में महिला मित्र बनकर युवक से की हजारों की ठगी

दिल्ली में युवक से महिला मित्र बनकर 65 हजार ठगे।
Cyber Fraud: दिल्ली में एक शख्स को साइबर ठग ने उसका दोस्त बनकर हजार रुपये ऐंठ लिए। बता दें कि एक साइबर ठग ने शख्स के पास उनकी महिला मित्र बनकर मैसेज किया। इसके बाद इमरजेंसी बताकर उनसे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने साइबर ठग के खिलाफ पुलिस में केर दर्ज करवाया। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है।
ऐसे फंसाया युवक को अपने जाल में
जानकारी के मुताबिक, 34 वर्षीय पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वो ग्रेटर कैलाश इलाके में रहते हैं। 16 जुलाई की दोपहर को उनके पास अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आया। उन्होंने मेसेज देखा। मेसेज करने वाले ने खुद को उनकी दोस्त डॉक्टर रितु बतया। ठग ने पीड़ित को सोचने-समझने का मौका ही नहीं दिया और तुरंत उनसे रुपयों की मांग कर दी। ठग ने मैसेज में कहा कि कुछ इमरजेंसी है जल्दी से इस नंबर पर 65 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो। पीड़ित उसे तब भी पहचान नहीं पाए। उन्होंने उसी नंबर पर कॉल कर बात करने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने उनकी कॉल नहीं उठाई। उसने दोबारा मेसेज किया फिर से कहा कि जल्दी रुपये ट्रांसफर कर दो।
खुलासा होने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
इतना कहने पर पीड़ित ने उसके अकाउंट में 65 हजार ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित को महिला पर शक हुआ। इसके बाद शाम को जब पीड़ित ने रितु का नंबर ढूंढा और उनसे बात की। बातों के दौरान पता चला कि उन्होंने पैसों से रिलेटेड कोई मैसेज नहीं किया। ठगी की बात पता चलने पर पीड़ित ने अब आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। साथ ही पीड़ित ने पुलिस को ठग का नंबर और जिस अकाउंट में रकम ट्रांसफर किए वो सब सबूत दे दिए। पुलिस ने आरोपी की शिकायत पर केस दर्ज कर उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है।
