Delhi Crime News: लॉ की छात्रा ने बनाई मेड गैंग, दोस्त को नौकरानी बनाकर भेजा, 30 लाख लेकर फरार

delhi law student planted friend as maid
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Crime News: दिल्ली में वकालत की पढ़ाई करने वाली महिला ने मेड गैंग बनाकर एक घर से 30 लाख रुपए और एक मोबाइल फोन चोरी करा लिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Crime News: दिल्ली में वकालत की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने अपनी फ्रेंड को घरेलू सहायिका बनाकर चोरी की बड़ी साजिश रच डाली। दोस्त ने मॉडल टाउन में घरेलू सहायिका के रूप में दो दिन काम किया। इसके बाद 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। जानकारी के अनुसार छात्रा ने योजना बनाई। इसके बाद मेड के तौर पर काम करने वाली शिल्पी ने पहले मेड एजेंसी बनाई। इसके बाद खुद को वहां रजिस्टर कर नौकरानी के रूप में काम करने लगी।

इस मामले में उपायुक्त भीष्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 वर्षीय रजनी समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी घरेलू सहायिका बनकर काम करने वाली 19 वर्षीय शिल्पी ने पकड़ से बचने के लिए 'तनवीर कौर' के नाम पर फर्जी पहचान पत्र बनाया था। इसके बाद एक मेड एजेंसी बनाकर खुद को उस पर लिव-इन नौकरानी के तौर पर रजिस्टर किया।

12 जून को पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि एक नौकरानी उनके घर से सामान लेकर फरार हो गई है। पुलिस ने श्कायतकर्ता डॉ. अनिल रहेजा की शिकायत दर्ज की। शिकायत में बताया गया कि उनकी नई नौकरानी और उसके दोस्त 30 लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी। पुलिस ने उन्हें मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। सबसे पहले नौकरानी के रूप में काम करने वाली शिल्पी और उसके बाद मास्टरमाइंड रजनी को गिरफ्तार किया गया। रजनी वर्तमान समय में वकालत की पढ़ाई कर रही है।

लॉ की छात्रा ने बनाई मेड गैंग, दोस्त को नौकरानी बनाकर भेजा, 30 लाख लेकर फराररजनी ने शिल्पी और एक अन्य साथी 25 वर्षीय नेहा सामल्टी के साथ मिलकर योजना बनाई थी। नेहा को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शिल्पी के कब्जे से 10.07 लाख रुपए नकद, खाली मोबाइल फोन बॉक्स, मोबाइल एक्सेसरीज बरामद की। रजनी के कब्जे से 12.5 लाख रुपए नकद और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। वहीं नेहा के पास से 50 हजार रुपए नकद और अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story