Cyber Fraud: फ्री लाइफ टाइम कार्ड के झांसे में फंसी महिला, स्क्रीन शेयर कर गंवाए लाखों

Cyber Fraud: दिल्ली में साइबर ठगों ने एक महिला को अमेरिकन एक्सप्रेस का फ्री लाइफटाइम कार्ड का झांसा दिया। साइबर ठगों ने महिला को कार्ड देने का लालच देकर उससे सारी डिटेल्स ले ली और उसके बाद पांच लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। अपने साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने ठगों के खिलाफ साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, 53 वर्षीय पीड़िता ग्रेटर कैलाश इलाके की रहने वाली है। कुछ दिनों पहले महिला इंस्टाग्राम चला रही थी। उसी दौरान उसने एक विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन में अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड का फ्री लाइफटाइम कार्ड देने की बात लिखी थी। इसी के साथ 8 सितंबर 2026 तक 12 इंटरनेशनल और 12 डोमेस्टिक लाउंज में एक्सेस करने की पेशकश की गई थी।
महिला ने बिना सोचे-समझे विज्ञापन को असली मानकर उसका ऑनलाइन फॉर्म भर दिया। इसके बाद महिला के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। महिला ने कॉलर से बात की। कॉलर ने इसके बारे में और विस्तार से बताया। महिला पूरे तरीके से उसके झांसे में आ गई। बातों के दौरान उसने महिला को फोन की स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा।
साथ ही महिला से पर्सनल डिटेल्स फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी ले ली। देखते ही देखते उसने महिला के क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए और महिला का फोन काट दिया। महिला ने उसे दोबारा कॉल की लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ। उसने तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। महिला के जिस बैंक अकाउंट से रकम ट्रांसफर की गई है, उसकी जानकारी निकालकर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
