Delhi Mausam: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में झमाझम बारिश

दिल्ली में आज का मौसम अपडेट।
Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदली है। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे पहले सोमवार की शाम को रिज और प्रगति मैदान समेत दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को हुई थी। इससे थोड़ी देर के लिए राहत मिली, लेकिन उसके बाद उमस बढ़ गई। मंगलवार को भारी बारिश ने लोगों को उमस से छुटकारा दिलाया। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश नहीं हो रही थी, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था।
दिल्ली में झमाझम बारिश
दिल्ली में मंगलवार सुबह इंडिया गेट, जंतर मंतर, समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इसके अलावा कुछ इलाकों में अभी भी बारिश की सिलसिला जारी है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट हुआ। साथ ही दिल्ली के लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक हल्की बूंदाबांदी के सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि इस दौरान तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the National Capital.
— ANI (@ANI) July 22, 2025
(Visuals from the Parliament) pic.twitter.com/RceLiG01Ma
सोमवार को कितनी बारिश हुई?
दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अनुसार दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक रिज में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां पर 29.6 mm बारिश हुई। इसके अलावा प्रगति मैदान में 1.7 mm और पूसा में 1.0 mm बारिश दर्ज की गई। वहीं सोमवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता भी ठीक रही। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को शाम चार बजे AQI 93 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक की कैटेगरी में आता है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में AQI में इजाफा देखने को मिल रहा है यानी देखी की हवा फिर से बिगड़ रही है। CPCB के मुताबिक, अगर AQI का लेवल 0 से 50 के बीच है, तो उसे अच्छा माना जाता है। इसी तरह 51 से 100 तक का AQI संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक का खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 AQI गंभीर की श्रेणी में आता है।
