दिल्ली मौसम अपडेट: मौसम ने बदली करवट, तेज आंधी के साथ बारिश के आसार, मई में रिकॉर्डतोड़ बारिश दर्ज

Delhi-NCR weather update
X

दिल्ली-एनसीआर मौसम अपडेट।ष

Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने शनिवार रात के लिए तेज आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं इस बार मई का महीने सबसे कम गर्मी वाला दर्ज किया गया।

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम से तेज आंधी का असर देखने को मिला है। कई इलाकों में तेज हवाओं के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। मौसम विभाग ने आज के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसमें आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, जबकि कुछ इलाकों में यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।़

शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट

शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि, इसके बावजूद मई का महीना मौसम के लिहाज़ से असामान्य रहा है- दिन के तापमान सामान्य से कम रहे, कई बार भारी बारिश हुई, और हीटवेव जैसी कोई स्थिति नहीं बनी।

वहीं दिल्ली के भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार रात के लिए भी दिल्ली-एनसीआर में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। यह चेतावनी संभावित खराब मौसम, आंधी और भारी बारिश की आशंका को दर्शाती है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम में अचानक बदलाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

1 और 2 जून को आंधी और तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 जून को दिल्ली सहित एनसीआर के अधिकतर क्षेत्रों में आंधी और बारिश की संभावना है। इन दिनों हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, जबकि आंधी के दौरान इसकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। इन दिनों अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

3 और 4 जून को जारी रहेगा बारिश का दौर

3 और 4 जून को भी दिल्ली-एनसीआर में मौसम बिगड़ा रहेगा। इन तारीखों पर भी आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है। इन दिनों हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है, जबकि आंधी के समय यह 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

5 और 6 जून को रहेगा बादलों का डेरा

5 और 6 जून को बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन दोनों दिनों अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम दिल्ली जैसा ही रहने की संभावना है।

ऐतिहासिक रहा मई

मई 2025 दिल्ली के लिए ऐतिहासिक रहा है, क्योंकि इस महीने 188.9 मिमी बारिश दर्ज की गई- जो अब तक के किसी भी मई महीने में सबसे ज्यादा है। यह औसतन मई में होने वाली 62.6 मिमी बारिश से 202% अधिक है। इसके विपरीत, मई 2024 में मात्र 0.4 मिमी बारिश हुई थी- औसत से 99% कम और पूरे महीने में एक भी बारिश वाला दिन नहीं था।

पांच सालों में तीसरी बार 40 डिग्री से नीचे रहा मई में तापमान

आईएमडी के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में यह तीसरी बार है जब मई में दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है। इस बार पूरे महीने में एक भी दिन तीव्र लू (हीटवेव) जैसी स्थिति नहीं बनी, जो कि इस आमतौर पर गर्म और शुष्क महीने के लिए एक दुर्लभ अपराध है।

इस असामान्य मौसम का एक प्रमुख कारण मुंबई में मानसून का समय से पहले पहुंचना माना जा रहा है, जिसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों पर पड़ा है। हालांकि, मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में मानसून अभी नहीं पहुंचा है, भले ही मौसम अपेक्षाकृत ठंडा और नम हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story