Delhi Weather: IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, भीषण गर्मी में कटेंगे दिल्लीवासियों के दिन, 3 दिन तक लू का कहर

दिल्ली का मौसम।
Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का सितम जारी है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली वासियों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही तीन दिन के लिए भीषण गर्मी में हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान भी 45 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है। हालांकि वीकेंड में बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
सबसे गर्म दिन रहा सोमवार
बता दें कि सोमवार का दिन अब तक सबसे गर्म दिन रहा। सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे ज्यादा तापमान आया नगर में दर्ज किया गया, जो 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रिज इलाके में तापमना 44.9 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार और बुधवार को तापमान ये रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी देते हुए कहा था कि गुरुवार तक दिल्ली-एनसीआर में दिन के समय तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है। वहीं शाम के समय भी ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। शाम के समय भी तापमान 42 डिग्री से ऊपर ही रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे धूप से बचें। अगर जरूरत न हो, तो घर से बाहर न निकलें। दोपहर के समय बाहर न निकलें और बच्चों को भी न निकलने दें। घर से बाहर निकलते समय पूरे कपड़े पहनें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।
सप्ताह के अंत में बहारिश की संभावना
हालांकि दिल्ली-एनसीआर वाले लोगों को सप्ताह के अंत में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। 14 और 15 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।