Delhi Weather: दिल्ली में लगातार 12वें दिन साफ रही हवा, बारिश होने से तापमान में गिरावट

Delhi Weather Update Today
X

दिल्ली मौसम अपडेट।

Delhi Weather: दिल्ली में लगातार 12वें दिन साफ हवा दर्ज की गई है। यह इस साल का सबसे लंबा दौर है, जब लगातार 12 दिनों तक AQI का स्तर 100 से नीचे रहा है।

Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। साथ ही गर्मी और उमस से लोगों को बड़ी राहत मिली। हालांकि दिन के समय में बादल हटने के बाद धूप खिल गई थी, जिसी लोगों को थोड़ी परेशानी हुई। इस दौरान हीट इंडेक्स यानी फील होने वाला तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इससे पहले दिल्ली के अंदर बादल छाए रहते थे, लेकिन बिना बरसात किए चले जाते थे। मंगलवार को भी दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बता दें इस बार दिल्ली में मानसून की दस्तक के बाद कई दिनों तक लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ा। हालांकि रविवार को यह इंतजार खत्म हुआ।

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में अभी बादल छाए हुए हैं। ऐसे में आसमान से बूंदाबांदी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इसके बाद बुधवार यानी 9 जुलाई को भी दिल्ली में हल्की में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रह रहने का अनुमान है।

दिल्ली में लगातार 12वें दिन साफ रही हवा

दिल्ली में इन दिनों हवा की गुणवत्ता में काफी ज्यादा सुधार हुआ है। पिछले 12 दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI का स्तर 100 के नीचे बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में AQI का स्तर 85 दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले रविवार को AQI 76 दर्ज किया गया था। इसी के साथ ये इस साल सबसे लंबा दौर है जब दिल्ली में साफ हवा दर्ज की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story