Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान, IMD ने बताया कब होगी बारिश, पढ़ें ताजा अपडेट

दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान, IMD ने बताया कब होगी बारिश, पढ़ें ताजा अपडेट
X

IMD ने बताया दिल्ली में कब से होगी बारिश।

Delhi Weather Update: दिल्ली में अब तक राहत भरी बारिश नहीं हुई है, जिसकी वजह से दिल्लवासियों को इन दिनों भीषण गर्मा और उमस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में IMD की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में बारिश कब हो सकती है। यहां पढ़ें ताजा अपडेट...

Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। अब तक दिल्ली में राहत भरी बारिश नहीं हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उमस ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में दिल्लीवासियों को इन दिनों राहत की बारिश का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विज्ञान (IMD) की ओर से आज यानी शनिवार 28 जून को मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। IMD की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है।

कब होगी दिल्ली में बारिश ?

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले चार दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए हैं, कुछ ही इलाकों में बहुत हल्की बारिश हुई है। ऐसे में दिल्ली में दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा व राजस्थान के आसपास के हिस्सों में भी यही हालात देखने को मिले हैं, लेकिन अगले 4 दिनों में मौसमी हवाओं के उत्तर दिशा की ओर बढ़ने की वजह से स्थिति में बदलाव होने की संभावना है। IMD का कहना है कि आमतौर पर देखा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 27 से 30 जून के आसपास ही दिल्ली में आता है। मौसम विभाग का कहना है कि, ऐसा माना जा रहा था कि दिल्ली में मानसून 27 जून से 30 जून के बीच पहुंच सकता है।

कितना रहेगा तापमान ?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शाम या रात के समय हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसे लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक आज तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। इस दिन हवाएं दक्षिण-पूर्वी दिशा से 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। दिल्ली NCR में बारिश ना होने की वजह से बीते दिन यानी शुक्रवार को लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story