Delhi-NCR Weather 12 June: दिल्ली में सबसे खतरनाक स्तर पर 'लू' का प्रकोप, 2 दिन हीटवेव का रेड अलर्ट, जानिए बारिश कब देगी राहत

दिल्ली में 12 जून तक हीटवेव का रेड अलर्ट
Delhi Heatwave Red Alert: राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में 2 दिन के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान धूल उड़ाने वाली तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बता दें कि दिल्ली के इलाकों में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
IMD की मानें, तो 2 दिन दिल्ली समेत उत्तर भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। बता दें कि आज दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, आयानगर में सबसे ज्यादा तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें, तो 12 जून को राजधानी में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
12 जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जून तक दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। हालांकि 13 जून की रात से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। IMD के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत नॉर्थ-वेस्ट भारत में 12 जून तक भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है। इसके बाद 13 जून से पश्चिमी विक्षोभ के आने से हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी।
इसके चलते 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण की बात करें, तो शहर में आज दोपहर 2 बजे AQI 225 दर्ज हुआ, जो कि खराब एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आता है।
कब मिलेगी गर्मी से राहत?
दिल्ली-एनसीआर में 13 जून की रात से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट होगी। 14 जून को तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अलावा दिल्ली में 14, 15 और 16 जून को बारिश होने की संभावना जताई गई है।
