Delhi Weather: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डाल सकती है बारिश, IMD ने बताया मौसम का हाल

Delhi Weather for 15 AUgust
X

स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Delhi Weather: दिल्ली में 15 अगस्त के दिन पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। हालांकि इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश लोगों को परेशान कर सकती है। इसके कारण आजादी के जश्न में खलल पड़ सकता है।

Delhi Weather: 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस है और इस दिन पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा। इसके लिए दिल्ली में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी कर दी गई हैं। दिल्ली पुलिस समेत देश की सरकारी और प्राइवेट एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात की गई हैं। हालांकि इस जश्न के बीच बारिश खलल डाल सकती है। इसके लिए भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया है कि 15 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में घने बादल छाए रहेंगे। दिन में दो बार गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके कारण खुले मैदानों में होने वाले कार्यक्रम, पतंगबाजी और परेड कार्यक्रमों में असुविधा हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

12, 13 और 14 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम

  • जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
  • 13 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। शाम और रात के समय गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
  • 14 अगस्त को भी लगभग ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इस दिन सुबह के समय हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

16 और 17 अगस्त को मौसम का हाल

16 और 17 अगस्त को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज चमक के साथ हल्की फुहारे पड़ सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। कुल मिलाकर इस हफ्ते मौसम सुहाना रहने वाला है। इसके कारण तापमान नियंत्रित रहेगा। हालांकि बारिश और बादलों की आवाजाही के बीच उमस के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story