Delhi Weather: दिल्ली के मौसम का सप्ताह भर का हाल, जानिये कब होगी बारिश, कब खिलेगी धूप

Delhi weather
X

दिल्ली में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली एनसीआर में इस सप्ताह भी मौसम का बदलता मिजाज देखने को मिलेगा। सोमवार को आज धूप खिली है, लेकिन शाम तक कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। पढ़िये पूरे सप्ताह का हाल...

दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल लगातार बदल रहा है। कभी तेज बारिश होती है, तो कभी धूप खिलने के बाद उमस का भी सामना करना पड़ता है। वहीं, कई बार ठंडी हवा चलती है, जिससे मौसम बेहद खुशगवार हो जाता है। आज रविवार भी मौसम पूरी तरह से साफ है, लेकिन शाम तक फिर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है। तो चलिये बताते हैं कि इस सप्ताह दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल...

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज शाम को कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, मंगलवार को भी गरज के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है। सोमवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मंगलवार को भी बारिश होगी, लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा सकेगा।

बुधवार के बाद कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार के बाद से रविवार तक दिल्ली के आसमान पर बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। बुधवार के लिए अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। शुक्रवार के बाद अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

दिल्ली के AQI लेवल में सुधार

दिल्ली वायु प्रदूषण पर मानसून की बारिश भारी साबित हुई है। पिछले दिनों से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में खासा सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो सोमवार को भी दिल्ली की वायु गणुवत्ता सूचकांक 79 रहा, जो कि संतोषजनक श्रेणी में है। इसके बाद शुक्रवार तक भी एक्यूआई लेवल के संतोषजनक स्तर पर रहने की संभावना जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story