Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

Delhi News Hindi
X

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना। 

Delhi Weather Alert: मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो चुकी है, यहां पढ़ें IMD का ताजा अपडेट...

Delhi Weather Alert: दिल्ली-NCR में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौसम साफ, रहा लेकिन आज मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आज राजधानी में 27 जनवरी मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है, इसके साथ-साथ तेज हवाओं ने ठंड को बढ़ा दिया है।

IMD का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, वहीं राजधानी की हवा की स्थिति भी बदली है। मौसम विभाग का कहना है कि कल की तुलना में आज दिल्ली की हवा का लेवल ज्यादा खराब रहा है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज 27 जनवरी को दिल्ली के आसपास इलाकों में बादल छाए रहेंगे। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के अलावा दूसरे एरिया में भी बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली के उत्तर, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य दिल्ली जिले में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है।

ऐसे में IMD ने पूरी राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, दोपहर के बाद और रात के समय भी हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। बारिश और तेज हवाओं के साथ दिल्ली में ठंड बढ़ गई है।

दिल्ली का तापमान कितना दर्ज किया ?

दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। IMD का कहना है कि अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में सुधार देखने को मिलेगा। वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में कोल्ड डे जैसी संभावना बन सकती है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों में कोहरे और बादलों से राहत मिलने की संभावना कम जताई गई है। 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दिल्ली के सभी इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा। वहीं 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में एंट्री करेगा, जिससे महीने के आखिर में फिर से मौसम में बदल सकता है। आने वाले 1 हफ्ते तक अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, इस दौरान दिन में धूप कम और सर्दी ज्यादा रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story