Delhi Waterlogging: प्रवेश वर्मा ने मिंटो रोड का वीडियो शेयर किया, आतिशी बोलीं- शर्म आनी चाहिए

दिल्ली जलभराव को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने
दिल्ली की कई सड़कें बारिश के चलते जलमग्न हो गई हैं। जलभराव के चलते सड़कों पर भारी जाम देखा जा रहा है। इसके वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी लगातार अपने सोशल मीडिया पर जलभराव वाले वीडियो शेयर कर रही हैं। लेकिन, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने जब मिंटो रोड की सड़क का वीडियो शेयर किया, तो आतिशी भड़क गईं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भाजपा की 4 इंजन की सरकार को शर्म आनी चाहिए। यही नहीं, मिंटो रोड के वीडियो को लेकर आप और भाजपा समर्थक भी आपस में भिड़ गए। पहले बताते हैं कि यह वीडियो किसने बनाया, जिसने जलभराव पर बहस शुरू करवा दी।
मिंटो ब्रिज का वीडियो हो रहा वायरल
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें सड़कों पर भारी जलभराव दिख रहा है। वहीं, मिंटो ब्रिज का वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। कारण यह है कि एएनआई की ओर से पोस्ट इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि यहां यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इसी वीडियो को लेकर लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी इस वीडियो को रिपोस्ट कर दिया। प्रवेश वर्मा की इस पोस्ट के बाद आतिशी ने जो वीडियो शेयर किया, उसके कैप्शन में उनका गुस्सा स्पष्ट रूप से दिखा। उन्होंने लिखा, 'शर्म आनी चाहिए भाजपा की 4 इंजन की सरकार को। टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय में घुटनों तक पानी घुस आया, पर भाजपा को कोई परवाह नहीं है।'
#WATCH | Delhi: Latest visuals from Minto Bridge; traffic running smoothly.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
The national capital received heavy rainfall this morning. pic.twitter.com/f2pL2JFeC4
समर्थक भी आपस में भिड़े
सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। भाजपा समर्थक जहां सड़कों पर जलभराव को आम आदमी पार्टी की ओर से दिए गए जख्म बता रहे हैं, वहीं दावा कर रहे हैं कि पहले के मुकाबले सड़कों से पानी की निकासी अच्छे से हो रही है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो कई दिनों तक जलभराव बना रहता। उधर, आम आदमी पार्टी के समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल के वक्त में भी मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक सुचारू रहता था। बात तो उन जगहों की है, जहां जलभराव हो रहा है।

मिंटो रोड पर जलभराव की तस्वीर 2023 की बताई जा रही है। इस तस्वीर को शेयर करके आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है। हालांकि हरिभूमि डिजिटल इसकी पुष्टि नहीं करता है। नीचे पढ़िये समर्थक किस तरह से आपस में भिड़ रहे...

दिल्ली में जारी रहेगी बारिश
बता दें कि दिल्ली में कल भी बारिश जारी रहेगी। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत, विशेषकर जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा मानसून की रेखा अपने सामान्य स्थान से उत्तर में स्थित है। इस कारण बारिश हो रही है। दिल्ली में भी आज और कल बारिश जारी रहने की संभावना है।
