Delhi Water Supply: दिल्ली के 16 इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, मदद के लिए इन नंबर पर करें संपर्क
दिल्ली के 16 इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत।
Delhi Water Supply: दिल्लीवासियों को आज 17 जनवरी यानी शनिवार को कईं इलाकों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में जलबोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली 700 मिलीमीटर व्यास की पानी की लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसकी वजह से 16 इलाकों में शनिवार को पानी नहीं आएगा।
दिल्ली जलबोर्ड का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। पानी की क्षतिग्रस्त लाइन गहराई में होने के कारण और साइट पर आने वाली परेशानियों को देखते हुए, जिसे ठीक होने में 24 घंटे का समय लग सकता है, जिसकी वजह से पानी की सप्लाई 18 जनवरी रविवार की सुबह तक फिर से शुरू होने की संभावना है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए जल बोर्ड ने वाटर टैंक मंगवाने के लिए वॉटर इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
- सेक्टर-16 रोहिणी
- सेक्टर-17 रोहिणी
- सरदार कॉलोनी
- अमर ज्योति कॉलोनी
- रोहिणी विधानसभा क्षेत्र-13 के प्रभावित इलाके
- सेक्टर-15 रोहिणी
- सेक्टर- 18 रोहिणी
- सेक्टर-19 रोहिणी
- शाहबाद दौलतपुर गांव
- समयपुर
- बादली
- बादली औद्योगिक क्षेत्र फेस 1, 2 और 3
- सिरसपुर
- सूरज पार्क
- राजा विहार
- प्रशांत विहार और आसपास के इलाके
पानी का टैंकर मंगवाने के लिए इन नंबर पर करें संपर्क
पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए जलबोर्ड ने खेद जताया है। बोर्ड ने लोगों को सलाह दी है कि वह समझदारी से पानी का इस्तेमाल करें, इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि वॉटर इमरजेंसी नंबर से संपर्क करके लोग पानी के टैंकर भी मंगवा सकते हैं।
- अवंतिका वाटर इमरजेंसी:- 8770530657,9289138498,9899902478, 9650755709,8178020816,9650094327,9643575478
- डीजेबी का वाटर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर:- 1916
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
