Delhi Water Supply: दिल्ली में इस तारीख को पानी की सप्लाई रहेगी प्रभावित, जल बोर्ड ने दी जानकारी

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के इलाकों में नहीं आएगा पानी। 

Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Delhi Water Supply: दिल्लावासियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 9 जनवरी यानी कल शुक्रवार को राजधानी के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। दिल्ली जलबोर्ड की ओर से कहा गया है कि राजधानी में पानी की समस्या रहेगी। जल बोर्ड का कहना है कि भूमिगत जलाशयों (UGR) और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई के कारण पानी नहीं आएगा।

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि पहले से ही पानी को स्टोर करके रख लें, ताकि जरूरत के दौरान उसका इस्तेमाल किया जा सके। इसके अलावा बोर्ड ने कहा कि समझदारी से पानी का इस्तेमाल करें और पानी को व्यर्थ ना करें। बोर्ड ने वाटर टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

कहां-कहां रहेगी पानी की सप्लाई प्रभावित ?

  • अस्पताल और सरकारी इलाके: हिंदू राव अस्पताल, सिविल लाइन्स क्षेत्र, और सेंट स्टीफन अस्पताल।
  • पुरानी दिल्ली के इलाके: नया बांस, चांदनी चौक, लाहोरी गेट, पीली कोठी, कश्मीरी गेट और मोरी गेट।
  • अन्य महत्वपूर्ण स्थान: नया बाजार बूस्टर पंपिंग स्टेशन, तीरथ राम अस्पताल, राजपुर रोड, बंगला रोड और सराय फूस।

टैंकर के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें

  • सेंट्रल कंट्रोल रूम: 1916
  • ईदगाह: 23537397 और 23677129
  • राजिंदर नगर: 28742340
  • गुलाबी बाग/शास्त्री नगर: 23650040
  • चंद्रावल WW-2: 23819045, 23818525 और 23810930
  • वॉटर इमरजेंसी नंबर: 1916

आज इन इलाकों में नहीं आया पानी

  • पुरानी सब्जी मंडी, बर्फ खाना और मलका गंज
  • सराय फूस, बंगला रोड और राजपुर रोड
  • शक्ति नगर, विजय नगर और रूप नगर
  • यूनिवर्सिटी क्षेत्र, पुलिस लाइन क्षेत्र और श्री राम इंस्टीट्यूट
  • बहार घर और अन्य नजदीकी इलाके

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story