Delhi Water Supply: दिल्ली के 17 इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी कि लिस्ट

Delhi News Hindi
X

दिल्ली के 17 इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत। 

Delhi Water Supply: दिल्ली में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के कारण कई इलाकों में 2 दिन पानी आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

Delhi Water Supply: दिल्लीवासियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली जलबार्ड की तरफ से सूचना दी गई है कि राजधानी के कई इलाकों में कल यानी 13 जनवरी मंगलवार को पानी की समस्या रहेगी। बोर्ड का कहना है कि अंडरग्राउंड रिजर्वायर (जलाशय) और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन में होने वाले वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम की वजह से कल पानी की समस्या देखने के मिलेगी। बता दें कि आज 12 जनवरी सोमवार को भी कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली जलबोर्ड ने कल पानी की किल्लत के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। बोर्ड ने लोगों को पानी का समझदारी से इस्तेमाल करने की सलाह दी है। बोर्ड का कहना है कि जरूरत के अनुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करके रख लें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। बोर्ड का कहना है कि मंगलवार को 5 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई या तो होगी नहीं या फिर कम दबाव से होगी। बोर्ड ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टैंकर मंगवाने के लिए वाटर इमरजेंसी नंबर और अन्य हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं।

कल इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

  • बुरारी गांव
  • संत नगर
  • बाबा कॉलोनी
  • कौशिक एन्क्लेव
  • इब्राहिमपुर गांव और आसपास के इलाके।

आज इन इलाकों में नहीं आया पानी

  • विश्वविद्यालय का इलाका
  • विजय नगर
  • तिमारपुर
  • मेटकाफ हाउस
  • मजनूँ का टीला
  • खैबर पास क्षेत्र
  • पुराना सचिवालय आदि
  • बुरारी गांव
  • संत नगर
  • बाबा कॉलोनी
  • कौशिक एन्क्लेव
  • इब्राहिमपुर गांव और आसपास के इलाके।

टैंकर मंगाने के लिए इन नंबर पर करें संपर्क

केंद्रीय कंट्रोल रूम: 1916

इदगाह क्षेत्र: 23537397 और 23677129

राजेन्द्र नगर: 28742340

गुलाबी बाग और शास्त्री नगर: 23650040

चंद्रावल डब्ल्यूडब्ल्यू-2: 23819045, 23818525 और 23810930

बुराड़ी जल आपातकालीन सेवा: 27619244

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story