Water Shortage: दिल्ली के इन इलाकों में 5 से 6 जनवरी तक नहीं आएगा पानी, DJB ने जारी की लिस्ट

दिल्ली कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Water Crisis: राजधानी के कुछ इलाकों में आ रही 5 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से शहर के कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी सप्लाई में कमी या जल आपूर्ति नहीं होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बोर्ड ने इसे लेकर एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि चंद्रावल वाटर वर्क्स के कमांड एरिया के अंदर आने वाले जलाशयों में वार्षिक फ्लशिंग का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से हफ्ते में कुछ दिन कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई में बाधा हो सकती है। ऐसे में जिस एरिया में जीत गढ़ जलाशय से पानी की सप्लाई होती है, वहां रहने वाले लोगों को 5 से 8 जनवरी के बीच पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।
इन इलाकों में पानी की किल्लत
- जीत गढ़ जलाशय क्षेत्र
- पुरानी सब्जी मंडी
- बर्फ खाना
- मल्का गंज
- सराय फूस
- बंगला रोड
- राजपुर रोड
- शक्ति नगर
- विजय नगर
- रूप नगर
- विश्वविद्यालय क्षेत्र
- पुलिस लाइन क्षेत्र
- श्रीराम इंस्टीट्यूट
- बहार घर आदि।
!!Water Alert!!
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 3, 2026
Due to some major maintenance works at Sonia Vihar WTP, the water supply in South Delhi main from Sonia Vihar Water Treatment Plant shall remain affected for 16 hours starting on 05/01/2026 from 09:00 AM onwards.
The water supply will not be available from… pic.twitter.com/yXDp7VjhJL
टैंकर मंगवाने के लिए इन पर संपर्क करें
ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लोगों को पानी का समझदारी से इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। बोर्ड ने पानी को बर्बाद करने को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर करके रख लें, इसके साथ ही जल बोर्ड ने टैंकर सुविधा लेने के लिए वाटर इमरजेंसी नम्बर्स भी जारी किए हैं।
- ईदगाह: 23537397 & 23677129
- राजिन्दर नगर: 28742340
- गुलाबी बाग/शास्त्री नगर: 23650040
- चंद्रावल वाटर वर्क्स: 23819045, 23818525 & 23810930
- वाटर इमरजेंसी नम्बर- 1916
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
