Delhi Crime News: कब्र से खोदकर पुलिस ने निकाला 7 साल के मासूम का शव, वाटर पार्क में डूबने से हुई थी मौत

दिल्ली वाटर पार्क में हादसा, 7 साल के मासूम की मौत
Delhi Crime News: दिल्ली के अलीपुर में जस्ट चिल वाटर पार्क में शुक्रवार को 7 साल के बच्चे असद की डूबने से मौत हो गई। बच्चे के परिवार वालों और वाटर पार्क प्रबंधन ने पुलिस को सूचना नहीं दी। बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों ने उसके शव को मुस्तफाबाद के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया।
हालांकि जब पुलिस को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने शनिवार आधी रात को कब्र खोदकर बच्चे के शव को बाहर निकाला। रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया और परिजनों ने बच्चे के शव को दफना दिया। 7 साल के असद के परिवार में उसके पिता सलमान, मां रुखसार, छोटा भाई और एक छोटी बहन है। असद एक निजी स्कूल में LKG क्लास में पढ़ता था।
जन्म से ही खराब थी किडनी
असद के पिता ने बताया कि असद के जन्म से ही उसकी किडनी खराब थी। उसका 7 बार ऑप्शन भी हो चुका है। हादसे के समय असद की मां रुखसार दो बच्चों को लेकर लोनी अपने मायके गई हुई थी। सलमान के बड़े भाई यामीन अपने परिवार और बहन के परिवार को लेकर शुक्रवार को जस्ट चिल वाटर पार्क लेकर गए थे। असद भी उनके साथ गया था।
पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था परिवार
सलमान का आरोप है कि पूल के अंदर कोई तैराक नहीं था। परिवार ने खुद ही बच्चे को बाहर निकाला। पार्क प्रबंधन ने पुलिस से बचने के लिए बच्चे को सोनीपत के एक निजी अस्पताल लेकर गया था। जहां पर डॉक्टरों ने असद को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता ने बताया कि वो असद का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पुलिस को नहीं बताया।
पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
इसके कारण उन्होंने बिना कार्रवाई के बच्चे को कब्रिस्तान में दफना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वाटर पार्क प्रबंधन की लापरवाही के कारण असद की जान गई है। अगर पूल में कोई तैराक होता, तो बच्चे की जान बच सकती थी। वहीं पुलिस ने वाटर पार्क प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
