Delhi Water Logging Hotspot: दिल्ली में जलभराव के 71 हॉटस्पॉट, मानसून से पहले समाधान खोजने में जुटी एजेंसियां

waterlogging in delhi
X

दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारी।

Water Logging In Delhi: दिल्ली में मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर PWD विभाग ने शुक्रवार को DJB, NHAI समेत अन्य विभागों और अन्य एजेंसियों के साथ मीटिंग बुलाई है।

Water Logging In Delhi: राजधानी दिल्ली में मानसून के समय कई जगहों पर जलभराव की समस्या होती है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 71 ऐसे जगहों की पहचान की है, जहां पर हर साल भारी जलभराव होता है। इनमें विकास मार्ग, बुराड़ी रोड, मथुरा रोड, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, राजघाट, मुकरबा चौक, भैरव मार्ग, रोहतक रोड जैसे इलाके शामिल हैं। सर्वे के मुताबिक, इन जगहों पर बार-बार जलभराव से लोगों को परेशानी होती है।

PWD की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में जलभराव के 308 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे, जो कि साल 2025 में बढ़कर 410 हो गए। जानकारी के मुताबिक, इनमें से 300 से ज्यादा जगहों पर जलभराव से निपटने की जिम्मेदारी PWD की है।

जलभराव से निपटने के लिए समाधान की तैयारी
दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सरकारी विभाग और एजेंसियां समाधान खोजने में लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, PWD ने शुक्रवार 20 जून को दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई उद्योग विभाग, दिल्ली मेट्रो, NHAI के साथ जरूरी मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग के उद्देश्य है कि राजधानी में होने वाले जलभराव से निपटने के उपाय किए जाएं। PWD के एक अधिकारी ने बताया कि 71 में से कुछ इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए समाधान खोज लिए गए हैं और काम भी किया गया है। अधिकारी का कहना है कि कुछ जगहों पर एजेंसियों के बीच काम को लेकर विवाद है।

इन जगहों पर विवाद
दिल्ली में कुछ इलाकों में काम को लेकर एजेंसियों और विभागों के बीच विवाद भी है। जानकारी के मुताबिक, बुलेवार्ड रोड जैसे इलाकों में 6 सब-प्वाइंट्स पर नाले की सफाई की जिम्मेदारी MCD की है, लेकिन एजेंसी का कहना है कि ये नाले उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर जलभराव से निपटने की तैयारी जा रही है।

इन इलाकों में ज्यादा समस्या
PWD की ओर से 71 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें रिंग रोड पर 13, रोहतक और न्यू रोहतक रोड पर 11, आउटर रिंग रोड पर 9 और मॉल रोड एक्सटेंशन पर 3 स्थान शामिल हैं। इसके अलावा मथुरा रोड, विकास मार्ग, भैरों मार्ग, नजफगढ़ रोड और आई.पी. मार्ग जैसे इलाकों में लोग जलभराव की समस्या से जूझते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story